नेशनल
फिलिस्तीन के प्रति मोदी ने जताया समर्थन
नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)| फिलिस्तीनी लोगों के साथ अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिलिस्तीन के प्रति भारत के समर्थन को दोहराया। मोदी ने एक बयान में कहा, फिलिस्तीनी लोगों के साथ अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मैं फिलिस्तीन के प्रति भारत के निरंतर समर्थन को दोहराता हूं।
मोदी ने कहा, हम आशा करते हैं कि जल्द ही फिलिस्तीन एक सार्वभौम, स्वतंत्र, एकजुट और व्यवहार्य राष्ट्र बने, जिसका इजरायल के साथ शांतिपूर्ण सह अस्तित्व हो।
संयुक्त राष्ट्र की आमसभा ने 1977 में हर साल 29 नवंबर को फिलिस्तीनी लोगों के साथ अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का आह्वान किया था।
अपने संदेश में मोदी ने कहा कि भारत, फिलिस्तीन के विकास में एक सक्रिय साझेदार है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनियों की जिंदगियों को बेहतर बनाने के लिए भारत तकनीकी और आर्थिक सहायता प्रदान करने में लगा हुआ है।
मोदी ने कहा, हम फिलिस्तीन के राष्ट्र निर्माण के प्रयासों और विकास का समर्थन जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा, इसके लिए, भारत ने फिलिस्तीन के लिए प्रशिक्षण स्लॉट बढ़ाए हैं। भारत ने अपने प्रमुख भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण स्लॉट की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 वार्षिक स्लॉट कर दी है।
मोदी ने कहा, इससे अलग, फिलिस्तीन के मानव संसाधन विकास में योगदान देने के लिए शैक्षणिक छात्रवृत्ति भी दोगुनी कर दी गई है।
मोदी ने फिलिस्तीनी और इजरायली पक्ष के बीच बातचीत को बहाल करने की भी आशा व्यक्त की ताकि एक व्यापक समाधान की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।
नेशनल
रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन के लिए जारी किया निर्देश, ट्रेन में या ट्रेन की पटरियों पर रील बनाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा केस
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन के लिए निर्देश जारी कर कहा है कि रेल सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने पर केस दर्ज किया जाएगा। यानी अगर कोई शख्स ट्रेन में या ट्रेन की पटरियों पर रील बनाएगा तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रेल और रेल की पटरियों पर रील बनाते हैं। कई जगह ये भी देखा गया है कि रील बनाते-बनाते लोग चलती ट्रेन से घायल भी हुए हैं। युवाओं में खासकर यह क्रेज है कि वह रेलवे की पटरियों पर जाकर एक्शन रील बनाते हैं या फिर कुछ एक्सपेरिमेंट करते हैं, जैसेकि ट्रेन की पटरी पर पत्थर रख दिया या कोई सामान रख दिया। इस तरह की रील बनाने वाले लोग खुद के साथ-साथ रेल यात्रियों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं।
ऐसे में रेल पटरियों और चलती ट्रेनों में रील बनाने को लेकर सरकार सख्त रवैया अपना रही है। ऐसा करने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस मामले में अपने सभी जोन को निर्देश दिया है, जिसमें कहा गया है कि अगर रील बनाने वाले सुरक्षित रेल परिचालन के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं या कोचों या रेल परिसरों में यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बनते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।
-
नेशनल23 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल24 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल22 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली