Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘फिल्लौरी’ 24 मार्च, 2017 को रिलीज होगी

Published

on

Loading

'फिल्लौरी' 24 मार्च, 2017 को रिलीज होगी

मुंबई | अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘फिल्लौरी’ अगले साल 24 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पंजाब में की गई है। इसमें दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा, महरीन पीरजादा और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

अनुष्का ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “24 मार्च, 2017 को ‘फिल्लौरी’ रिलीज होगी । लिख के रखो अभी से। बहुत मजा आने वाला है।”

यह फॉक्स स्टार स्टूडियोज और क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित पंजाब के फिल्लौर की पृष्ठभूमि पर बनी मस्ती से भरपूर रोमांटिक हिंदी फिल्म है।

अंशई लाल द्वारा निर्देशित और अन्विता दत्त द्वारा लिखित फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में बैसाखी पर शुरू हुई थी और यह जून में पूरी हुई। यह बतौर निर्देशक अंशई की पहली फिल्म है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending