Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

‘फीफा विश्व कप में टीमों का विस्तार पैसों के लिए नहीं’

Published

on

Loading

'फीफा विश्व कप में टीमों का विस्तार पैसों के लिए नहीं'ज्यूरिख | फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा के अध्यक्ष गियानी इंफेंटानो ने विश्व कप में टीमों की संख्या में विस्तार के फैसले का बचाव किया है। गियानी का कहना है कि यह फैसला खेल की योग्यता के आधार पर लिया गया है न कि पैसों के लिए।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ज्यूरिख में मंगलवार को हुई बैठक में फीफा काउंसिल ने सर्वसम्मति से 2026 विश्व कप में 48 टीमों की हिस्सेदारी पर सहमति जताई।

एक समूह ‘न्यू फीफा’ ने टीमों में किए गए इस विस्तार को ‘ताकत और पैसों की चाह के लिए किया गया फैसला’ करार दिया है।

इस फैसले का बचाव करते हुए बीबीसी को दिए बयान में गियानी ने कहा, “यह फैसला बिल्कुल अलग है। यह फुटबाल का फैसला है।”

गियानी ने कहा, “वित्तीय रूप से हर प्रारूप का एक फायदा होता है। हमने खेल की योग्यता के आधार पर सहज रूप से यह फैसला किया है।”

इस फैसले के तहत 2026 में फीफा विश्व कप में तीन-तीन टीमों के 16 ग्रुप होंगे। हर ग्रुप से दो टीमें अंतिम-32 दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी।

अब तक फीफा विश्व कप के तहत कुल 64 मैच हुआ करते थे, लेकिन नए बदलाव के बाद कुल 80 मैच हुआ करेंगे।

नए बदलाव के बाद यूरोप से विश्व कप खेलने वाली टीमों की संख्या 13 से 16 हो जाएगी। एशिया और अफ्रीका से नौ-नौ टीमें विश्व कप में हिस्सा लेंगी।

ब्राजील में 2014 में हुए विश्व कप में अफ्रीका से पांच और एशिया से चार टीमों ने हिस्सा लिया था। फीफा मई में निर्णय लेगा कि महाद्वीपों से विश्व कप में कितना प्रतिनिधित्व होगा।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending