Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फुटबाल विश्व कप-2018 के प्रचार के लिए अधिक प्रयास करेगा रूस

Published

on

Loading

फुटबाल विश्व कप-2018 के प्रचार के लिए अधिक प्रयास करेगा रूस

मॉस्को | रूस अगले साल आयोजित होने वाले 2018 फुटबाल विश्व कप की तैयारियों के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाएगा। इसमें वह आतिथि सेवा से संबंधित सुविधाओं में इजाफा होना भी शामिल है। रूस के उप प्रधानमंत्री विताली मुटको ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी तास के अनुसार, 2018 विश्व कप टूर्नामेंट के शुरू होने में 500 दिन शेष रह गए हैं। यह अगले साल 14 जून से शुरू होगा।

रूस फुटबाल संघ (आरएफयू) के अध्यक्ष मुटको ने सोमवार को कहा, “500 दिन का समय बहुत होता है, लेकिन दूसरी ओर हम इन दिनों समय पर ध्यान दे रहे हैं। अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इसमें फुटबाल स्टेडियम और मैदान, टीमों के ठहरने के स्थल और परिवहन संबंधित चीजें बाकी हैं।”

मुटको ने कहा, “रूस को टूर्नामेंट के प्रचार हेतु फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा में सह-कर्मचारियों के साथ अपने प्रयासों को बढ़ाने की जरूरत है।”

मुटको ने कहा इन प्रयासों के तहत मुफ्त वीजा प्रवेश, एक शहर से दूसरे शहर के बीच मुफ्त यात्रा आदि शामिल हैं। अन्य प्रतियोगिताओं में इस प्रकार की सुविधाएं शायद ही मिलती होंगी। समय आ गया है कि अधिक से अधिक प्रशंसकों और नागरिकों को इस टूर्नामेंट के प्रति आकर्षित किया जाए।

रूस के उप प्रधानमंत्री ने कहा, “रूस के अधिकारियों को खेलों के प्रति अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करने की जरूरत है। विश्व की बेहतरीन टीमें विश्व कप में खेलेंगी।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending