IANS News
फूजीफिल्म ने पेश किया एक्स सीरीज रेंज का इलीट एक्स-एच1 कैमरा
नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)| इमेजिंग तकनीकों में अग्रणी कंपनी-फूजीफिल्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को शानदार फूजीफिल्म एक्स-एच1 कैमरे की पेशकश की घोषणा की है।
यह फूजीफिल्म की स्वत्वाधिकारी रंग प्रतिकृति तकनीक (कलर रिप्रोडक्शन टेक्नोलॉजी) द्वारा निर्मित एक्स सीरीज में अत्यंक कार्यकुशल मिररलेस डिजिटल कैमरा है। एक्स सीरीज अपनी सर्वोत्तम इमेज गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। एक्स-एच1 की कीमत 14,999 रूपये (सिर्फ बॉडी) और 172,999 रूपये (बॉडी और बैटरी ग्रिप) है। एक्सएफ 35एमएम एफ1.4 लेंस लगा हुआ।
एक्स-एच1 में नई डिजाइन की मजबूत एवं टिकाऊ बॉडी है। इसमें बेहद उपयोगी खूबियों का समावेश किया गया है, जो विभिन्न परिश्यों में शूटिंग को सपोर्ट करती है। पेशेवर फोटोग्राफर्स और वीडियाग्राफर्स के बीच इसकी अच्छी मांग है।
एक्स-एच1 एक्स सीरीज में पहला मॉडल है, जिसमें नवीनतम 5-ऐक्सिस इन-बॉडी इमेज स्टैबलाइजेशन (आइबीआइएस) का प्रयोग किया गया है, जिसमें सर्वाधिक 5.5 स्टॉप्स हैं। इससे मेमोरी कलर के साथ विभिन्न श्यों में अति उत्तम गुणवत्तापूर्ण इमेज हासिल होगा, साथ ही इसका परिचालन बेहद आसान है। इसमें फ्लिकर रिडक्शन मोड भी दिया गया है, जो इंडोर स्पोर्ट्स फोटोग्राफी की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है। इसके अतिरिक्त, एक्स-एच1 एक्स सीरीज में पहला कैमरा है, जिसमें एटर्ना मोड शामिल किया गया है। यह एक नया फिल्म सिमुलेशन मोड है और फिल्मों की शूटिंग के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।
यह कैमरा कई अन्य परस्पर अदला-बदली करने योग्य लेंसेस की श्रृंखला के लिए भी अनुकूल हैं, जिन्हें इस साल बाद में रिलीज किया जाना है। इनमें एमकेएक्स18-55एमएमटी2.9 और एमकेएक्स50-135एमएमटी2.9 प्रोफेशनल सिनेमा लेंसेस शामिल हैं।
इसमें एक्स माउंट लगाया गया है, जो मई 2018 से उपलब्ध होने वाला है। नया कैमरा और लेंस का संयोजन बेहतरीन इमेज प्रोडक्शन प्रदान करेगा और यह स्पोर्ट्स फोटोग्राफी में मूविंग सब्जेक्ट की शूटिंग करने के लिए आदर्श होगा।
इस अवसर पर फूजीफिल्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हारूतो इवाता कहा कि, भारत में प्रोफेशनल फोटोग्राफी का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है और हमें इस बाजार में असीम संभावना दिखाई दे रही है। शादी, विज्ञापन, प्रसारण और डिजिटल माध्यम भारत में तेज गति से विकसित हो रहे हैं जिसके कारण सर्वोत्कृष्ट इमेज क्वालिटी की भारी मांग है। एक्स-एच1 के साथ, हम इमेजिंग प्रदर्शन का ऐसा स्तर प्रदान कर रहे हैं, जो अभी तक निर्मित किसी भी कैमरे से एकदम अलग है। एक्स-एच1 भारत में हमारे लिए नया कीर्तिमान स्थापित करेगा क्योंकि हमारा मानना है कि यह ऐसा कैमरा है जो पेशेवर उम्मीदों से काफी आगे है।
इवाता ने कहा कि फूजीफिल्म का तात्पर्य नवोन्मेष जनित मूल्य वैल्यू फ्रॉम इनोवेशन है। उन्होने कहा, हमारा उद्देश्य दक्ष कार्यप्रवाह एवं पेशेवर विश्वसनीयता का परफेक्ट पैकेज प्रदान करना है। 2019 के आते-आते, प्रीमियम मिररलेस कैमरा बाजार में नंबर 1 बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के विजन के साथ, हम बेहतरीन इमेज गुणवत्ता और उन्नत खूबियों की पेशकश करना जारी रखेंगे जो हमेशा अपेक्षाओं से आगे होंगी।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला