प्रादेशिक
फैबइंडिया मामला : कंपनी के बड़े अधिकारियों से होगी पूछताछ
पणजी | गोवा में फैबइंडिया स्टोर के सीसीटीवी कैमरा मामले में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तथा प्रबंध निदेशक (एमडी) सहित फैबइंडिया के अधिकारी दो-चार दिनों में गोवा पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष पेश होंगे। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। फैबइंडिया ने एक बयान में कहा, “आगामी दो-चार दिनों में कंपनी के सीईओ व एमडी सहित अन्य सदस्य निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इन्हें जांच प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कहा गया है।”
बयान के मुताबिक, गोवा के कैंडोलिम विलेज स्टोर के प्रबंधक से लगातार दूसरे दिन पूछताछ होगी। बयान में कहा गया है, “फैबइंडिया सभी 15 अधिकारियों की उपस्थिति के निर्देश प्राप्त करने के संबंध में गोवा में जांच दल के संपर्क में है।” कंपनी ने यह भी कहा कि फैबइंडिया के तीन अधिकारियों के बयान जांच अधिकारियों द्वारा पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सीसीटीवी कैमरे का रुख स्टोर के ट्रायल रूम की तरफ देखा था, जिसके बाद उन्होंने इस बारे में शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस घटना के बाद फैबइंडिया के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अगले ही दिन उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। पुलिस निर्णायक ढंग से यह साबित नहीं कर सकी थी कि कर्मचारियों ने ही सीसीटीवी को ट्रायल रूप की तरफ मोड़ दिया था, जिसमें मंत्री स्मृति ईरानी कपड़े बदलने गई थीं।
चारों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354सी (ताकझांक), 509 (निजता में दखल) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66ई के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्टोर प्रबंधक को हालांकि अग्रिम जमानत मिल चुकी है। अपराध शाखा जहां फैबइंडिया के प्रबंधन से पूछताछ की इच्छुक है, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर पहले ही कंपनी को क्लीन चिट दे चुके हैं। उन्होंने इसके लिए स्टोर के कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है।
IANS News
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजा शुभकामना
मध्य प्रदेश। सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव समेत अन्य कई दिग्गजों ने धीरेन्द्र शास्त्री को शुभकामना संदेश भेजा है। धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू हो गई है जो कि 29 नवंबर तक चलेगी।
आपने कहा हिंदुओं की बड़ी ताकत है बाबा बागेश्वर?
खेसारी लाल यादव ने कहा कि पहले हम मध्य प्रदेश को जानते थे लेकिन आज हम बागेश्वर को पहले जानते हैं बाद में मध्य प्रदेश को। यह करम है बाबा का आपके कर्म से आपको दुनिया जानने लगी सबसे बड़ी कमाई हुई है। आज जिस मिट्टी में आप पैदा हुए उसी मिट्टी को आपकी वजह से पहचाना जा रहा है।
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का सभी सनातनियों का आह्वान.. pic.twitter.com/8xKOFhe8iA
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 21, 2024
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ के लिए शुभकामना संदेश भेजा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बेबाक अंदाज की सराहना करते हुए उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उनकी शुभकामनाएं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के साथ हैं। उनकी कामना है कि धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा सकुशल संपन्न हो।
मैं सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को 'सनातन हिंदू एकता यात्रा' के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।@bageshwardham pic.twitter.com/UHLYc6tnJY
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 21, 2024
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ