मनोरंजन
फैशन के जरिए मैंने खुद को खोजा : तमन्ना भाटिया
मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)| अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने कहा कि जब उन्होंने हिंदी फिल्में करना शुरू किया था, तब वह यह समझने की कोशिश कर रही थीं कि वह वास्तव में कौन हैं और फैशन ने उनकी खुद को खोजने में मदद की थी।
तमन्ना ने आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में कहा, जब मैंने काम करना शुरू किया और हिंदी फिल्मों में अभिनय शुरू किया, तब मैं वास्तव में यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि मैं कौन हूं। वह खोज धीरे-धीरे फैशन के जरिए पूरी हुई।
तमन्ना ने कहा, फैशन एक शख्स के रूप में खुद को व्यक्त करने का एक अच्छा माध्यम है। मुझे लगता है कि मैं आत्मविश्वास से कह सकती हूं कि मैं इसके लिए बहुत मेहनत नहीं करती हूं।
अभिनेत्रियों के फैशन की कभी प्रशंसा भी होती है तो कभी उसके लिए उन्हें आलोचना भी सहनी पड़ती है। इस पर तमन्ना तहती हैं, मुझे लगता है कि यह मददगार है। मैं आलोचकों की आभारी हूं, क्योंकि मैं तब तक बेहतर नहीं कर सकती, जब तक मुझे आलोचना नहीं मिलती। हालांकि कभी-कभी कठोर शब्द मेरी मदद करते हैं और मुझे नए प्रोजेक्टों को करने के लिए उत्साहित करते हैं।
उन्होंने आगे कहा, मैं बहुत सारी दक्षिण भारतीय फिल्में कर रही हूं। मैंने अभी एकतेलुगू फिल्म पूरी की है। यह (मेरा शेड्यूल) बहुत व्यस्त है, लेकिन मैं फिल्मों का आनंद उठा रही हूं। एक कलाकार के तौर पर अलग-अलग चरित्रों को कर रही हूं, क्योंकि यह समय (नायिकाओं के लिए) है।
तमन्ना के अनुसार, मैं जितनी भी फिल्में कर रही हूं, वे महिला प्रधान हैं। उनका विषय महिला केंद्रित है। चूंकि यहां गुंजाइश है, इसलिए इस तरह की फिल्मों के लिए यह एक बहुत अच्छा समय है।
तमन्ना ने लॅक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिजॉर्ट 2018 में डिजाइनर अश्विनी रेड्डी के लिए रैंपवॉक किया। वह शो स्टॉपर थीं। तमन्ना इस दौरान लाल रंग की लंबी स्कर्ट के साथ कढ़ाई वाला ब्लाउज पहने काफी आकर्षक नजर आ रही थीं।
मनोरंजन
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
मुंबई। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती टूर’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। शो में उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो रही है। हालांकि इन दिनों वह अपने शोज से ज्यादा लीगल नोटिस को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल हैदराबाद में परफॉर्म करने से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए हिदायत दी थी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स और हिंसा वाले गाने नहीं गाएं। नोटिस में पटियाला पैग और पंज तारा जैसे कुछ गानों का विशेषतौर पर जिक्र किया गया था। अब इसी फरमान पर दिलजीत दोसांझ ने तीखा हमला बोला है।
दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शो ‘दिल लुमिनाटी’ से एक क्लिप शेयर किया है। इसमें वो तंज कसते हुए कह रहे हैं कि ‘एक खुशखबरी है, आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है। यह सुनते ही कॉन्सर्ट में मौजूद फैंस की भीड़ जोर-जोर से हूटिंग करने लगती है। फिर वो कहते हैं कि इससे बड़ी एक और खुशखबरी है कि आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा। इसके बाद दिलजीत कहते हैं कि पूछों क्यों नहीं गाऊंगा?’
सिंगर आगे कहते हैं कि ‘इसलिए नहीं गाऊंगा क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है। मैंने दर्जनों से ज्यादा डिवोशनल गाने गाए हैं। मैंने पिछले 10 दिन में दो डिवोशनल गाने निकाले हैं, एक शिव बाबा पर और एक गुरु नानक बाबा पर। लेकिन इसकी बात कोई नहीं कर रहा। हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पैक की बात कर रहा है।’
दिलजीत ने आगे कहा कि ‘बॉलीवुड में दर्जनों और हजारों गाने ऐसे हैं जो शराब पर हैं लेकिन मेरे ज्यादा से ज्यादा दो-चार गाने हैं। आज भी मैं वो गाने नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं है। ये मेरे लिए बहुत आसान है क्योंकि मैं खुद शराब नहीं पीता। लेकिन बॉलीवुड स्टार्स शराब की एडवरटाइजमेंट करते हैं लेकिन दिलजीत दोसांझ नहीं करता। आप मुझे छेड़ो मत। मैं जहां जाता हूं चुपचाप से अपना प्रोगम करता हूं और चला जाता हूं। आप क्यों छेड़ रहे हो मुझे?’
एक्टर-सिंगर ने आगे कहा, ‘चलो ऐसा करते हैं एक आंदोलन शुरू करते हैं। जब इतने लोग इकट्ठा हो जाएं तो आंदोलन शुरू हो सकता है। उन्होंने ये बात उठाई ये अच्छी बात है। अगर भारत के सभी राज्य खुद को ड्राई स्टेट घोषित कर देती हैं तो अगले ही दिन दिलजीत दोसांझ अपनी पूरी लाइफ में गाना नहीं गाएगा। मैं प्रण लेता हूं। हो सकता है ये? ये बहुत बड़ा रेवेन्यू है। कोरोना में सबकुछ बंद हो गया था लेकिन शराब के ठेके बंद नहीं हुए थे जनाब। क्या बातें कर रहे हो आप? आप युवाओं को बेवकूफ नहीं बना सकते।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘इससे भी अच्छा एक और ऑफर दूं? जहां-जहां मेरे शो हैं, वहां-वहां सिर्फ एक दिन के लिए ड्राई डे घोषित कर दो… मैं शराब का गाना नहीं गाऊंगा। मैं फिर से बता रहा हूं ये मेरे लिए बहुत ही आसान है। मैं कोई नया कलाकार थोड़ी हूं कि आप बोलोगे कि ये-ये गाने नहीं गा सकता तो मैं सहम जाऊंगा। मैं गाने को घुमा दूंगा, गाना बदल जाएगा। बावजूद इसके मजा उतना ही आएगा।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन