Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फ्रेंच ओपन : थीम ने उलटफेर कर जोकोविक को किया बाहर

Published

on

Loading

पेरिस, 7 जून (आईएएनएस)| विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में बुधवार को उलटफेर का शिकार हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दूसरी वरीय जोकोविक को छठी वरीय आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, थीम ने दो घंटे 15 मिनट तक चले मैच में जोकोविक को 7-6 (7-5), 6-3, 6-0 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मैच के बाद जोकोविक ने कहा, यह पहले ही तय हो चुका था, शायद पहले सेट में। मैंने कोशिश की। दूसरे सेट की शुरुआत में मैंने अहम ब्रेक प्वाइंट खोया। उन्होंने फिर अच्छी सर्विस की।

उन्होंने कहा, वह जीत के हकदार थे। आज वह कोर्ट पर निश्चित ही अच्छे खिलाड़ी थे।

जोकोविक सिर्फ पहले सेट में ही थीम को चुनौती दे पाए। बाकी के दो सेटों में अस्ट्रियाई खिलाड़ी ने सर्बियाई दिग्गज को आसानी से मात दी।

थीम सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल से भिड़ेंगे। नडाल ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में हमवतन पाब्लो कारेनो बुस्टा को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इस हार के बाद जोकोविक सात वर्षो में पहली बार पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान खोने वाले हैं। तीसरे स्थान पर काबिज स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका और नडाल से वह यह स्थान खो सकते हैं।

इससे पहले, चौथी विश्व वरीयता प्राप्त नडाल का मुकाबला पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में बुस्टा से था। तबीयत खराब होने के कारण बुस्टा इस मैच को पूरा नहीं कर पाए और दूसरे सेट में ही मैदान से पीछे हट गए।

अपने 10वें फ्रेंच ओपन खिताब से दो कदम दूर नडाल ने 21वीं विश्व वरीयता प्राप्त बुस्टा के साथ केवल 51 मिनट तक का मुकाबला खेला था, जब बुस्टा ने मैच से हटने का फैसला किया।

नडाल ने पहला सेट 6-2 से जीता लिया था, लेकिन दूसरे सेट में बुस्टा की तबीयत बिगड़ गई और मैच का परिणाम नडाल के पक्ष में गया।

Continue Reading

खेल-कूद

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Continue Reading

Trending