IANS News
बंगाली फिल्म उद्योग का उचित विकास नहीं हो पाया : अनिरुद्ध रॉय चौधरी
मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)| राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार अनिरुद्ध रॉय चौधरी का कहना है कि बंगाली समुदाय दुनियाभर में रहता है और बंगाली दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है, लेकिन इसका फिल्म उद्योग सही से विकसित नहीं पाया।
‘अंतहीन’ और ‘पिंक’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अनिरुद्ध का मानना है कि पश्चिम बंगाल के छोटे शहरों में सिनेमाघरों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।
अनिरुद्ध ने यहां फिक्की फ्रेम्स-2018 के दौरान आईएएनएस को बताया, मैं इस बात से सहमत हूं कि हर कहानी की एक निश्चित पहुंच होती है, लेकिन एक अच्छी वितरण प्रणाली फर्क ला सकती है। दुनिया में बंगाली सबसे ज्यादा बोली जाने वाली छठी भाषा है और अन्य अंतर्राष्ट्रीय बाजार जहां बंगाली रहते हैं, उसके साथ ही हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में एक बड़ा संभावित बाजार है।
उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से बंगाली फिल्म उद्योग अभी तक सही से पनप नहीं पाया है।
फिल्मकार ने कहा कि यह सच है कि देश में हिंदी फिल्मों की पहुंच ज्यादा है, लेकिन अगर यूरोपीय देशों को देखा जाए तो चाहे हिंदी हो या बंगाली हो, उनके लिए तो बस एक भारतीय फिल्म है, इसलिए बंगाली फिल्मकारों के पास एक सही एजेंट होना चाहिए जो इस भाषा की फिल्म को बाजार में सही स्थान दिला सके। हालांकि, बांग्लादेश में फिल्म और सांस्कृति आदान-प्रदान हो रहा है, लेकिन बड़े पैमाने पर ऐसा होना अभी बाकी है।
अनिरुद्ध ने 2016 में फिल्म ‘पिंक’ से हिंदी फिल्म उद्योग में कदम रखा था, जबकि उनकी बंगाली फिल्में ‘अनुरणन’ और ‘अंतहीन’ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं। उन्हें प्रसिद्धि हिंदी फिल्म से मिली।
अनिरुद्ध हालांकि इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने कहा कि वास्तव में वह इसे नकारात्मक रूप से नहीं देखते। ‘पिंक’ में अमिताभ बच्चन प्रमुख कलाकारों में से एक थे। फिल्म को जो फायदा वह (अमिताभ) पहुंचा सकते हैं, वह और कौन पहुंचा सकता है? और इसी वजह से फिल्म को अच्छा बाजार और वितरण मिला।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम