IANS News
बंधन बैंक अगले हफ्ते लांच करेगी आईपीओ, जुटाएगी 4,437 करोड़ रुपये
कोलकाता, 8 मार्च (आईएएनएस)| बंधन बैंक बाजार से 4,437 करोड़ रुपये उगाहने के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रही है, जो 15 मार्च को खुलेगा और इसके तहत 11.92 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे, जिसका मूल्य प्रति शेयर 375 रुपये होगा। एक सार्वजनिक नोटिस में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।
नोटिस के मुताबिक, निजी ऋणदाता ने प्रति शेयरों का मूल्य 370 से 375 रुपये तय किया है, जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और कुल 11.92 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे।
बैंक 9.76 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) के द्वारा 1.40 करोड़ शेयर और आईएफसी एफआईजी इनवेस्टमेंट कंपनी द्वारा 75.65 लाख शेयर तक की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए करेंगी। दोनों कंपनियों की बंधन बैंक में अल्पमत हिस्सेदारी है।
यह ऑफर अगले गुरुवार (15 मार्च) को खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा।
कोलकाता के इस बैंक ने इसके लिए 1 सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर जनवरी में फाइल किया था। बैंक को 28 फरवरी को इसके लिए रेग्युलेटर से ‘ऑब्जर्वेशन’ मिला था।
गौरतलब है कि किसी भी कंपनी को पब्लिक इश्यू और राइट इश्यू लाने के लिए सेबी से ‘ऑब्जर्वेशन’ मिलना जरूरी होता है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला