बिजनेस
बजाज फाइनेंस ने घोषित की लोन सेगमेंट में विस्तार की योजना
हरिद्वार। बजाज फाइनेंस लिमिटेड, भारत की अग्रणी और विविधतापूर्ण नान बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने आज कस्टमर ड्यूरेबल लोन सेगमेंट में कंपनी की विस्तार योजना की घोषणा की। अपनी ओमनी-चैनल रणनीति को बढ़ाते हुए बजाज फाइनेंस ने अपनी आफलाइन भौगोलिक उपस्थिति का 11 मुख्य शाखाओं और 14 विस्तारित कार्यालयों के साथ देश के 13 राज्यों में विस्तार किया है। हरिद्वार में अपनी मुख्य शाखा खोलकर कंपनी ने उत्तराखंड में अपनी उपस्थिति को और सुदृढ़ किया है।
वर्तमान में बजाज फाइनेंस की 4342 करोड़ रुपए का कस्टमर ड्यूरेबल लोन बुक है, इनमें उत्तराखंड की हिस्सेदारी 27 करोड़ रुपए की है। राज्य में इस नई शाखा से व्यावसाय के 7.26 प्रतिशत प्रभावित होने की उम्मीद है। कंपनी ने शहर के 6 रीटेलर्स के साथ गठबंधन किया है और इसके जरिये इस त्योहारी मौसम के दौरान तकरीबन 700 आवेदनों के प्रोसेस होने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर राजीव जैन, प्रबंध निदेशक, बजाज फाइनेंस ने कहा, ‘‘इस डिजिटल युग में उद्योगों के लिए यह जरूरी हो गया है कि वे ग्राहक को ओमनी-चैनल का अनुभव उपलब्ध करवाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि रचनात्मक डिजिटल समाधान के साथ भौगोलिक तौर पर किया गया हमारा विस्तार हमारे कस्टमर ड्यूरेबल लोन बिजनेस को उल्लेखनीय गति प्रदान करेगा।‘‘
कंपनी ने अपनी तरह का पहला मोबाइल एप्लीकेशन ’बजाज फिनसर्व एक्सपीरिया’ भी लान्च किया है। इसके माध्यम से ग्राहकों को कस्टमर ड्यूरेबल लोन लेने में आसानी होगी। यह मोबाइल एप्प कभी भी, कहीं भी 60 सेकंड से भी कम समय में ईएमआई फाइनेंस उपलब्ध करवाएगा। इस एप्प की मदद से ग्राहक लोन के लिए अपनी योग्यता की जांच अपनी सुविधा के अनुसार घर या आफिस में कर सकेंगे। इससे उन्हें बेहतर योजना और खरीदारी में मदद मिलेगी।
कंपनी को इस मोबाइल एप्प के जरिए इस त्योहारी सीजन के दौरान 18 लाख आवेदन मिलने की आशा है। वर्तमान में 30 सितंबर 2015 तक कस्टमर ड्यूरेबल लोन बुक साइज 2465 करोड़ रुपए का है। बजाज फाइनेंस का लक्ष्य है कि वे कस्टमर ड्यूरेबल मार्केट के फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी को 25 फीसदी तक ले जाएं। इसके साथ ही कंपनी पिछले साल के मुकाबले तीसरी तिमाही में विकास को दोगुना करना चाहती है।
बजाज फाइनेंस लिमिटेड के विषय में
बजाज फाइनेंस लिमिटेड, बजाज फिन्सर्व ग्रुप की ऋणदाता व निवेश इकाई, भारतीय बाजार के अत्यंत विविधीकृत गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में से एक है, जो समूचे देश के 6 मिलियन से अधिक ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। इस कंपनी का मुख्यालय पुणे में है। कंपनी की उत्पाद पेशकशों में यूजर ड्यूरेबल लोन्स, लाइफस्टाइल फाइनेंस, पर्सनल लोन्स, लोन अगेन्स्ट प्रापर्टी, स्माल बिजनेस लोन्स, होम लोन्स, क्रेडिट कार्ड्स, टू-ह्वीलर्स व थ्री ह्वीलर्स लोन्स, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन्स, लोन अगेंस्ट सिक्युरिटीज एवं रुरल फाइनेंस शामिल हैं- जिसमें गोल्ड लोन्स एवं ह्वीकल रीफाइनेंसिग लोन्स विशेष रुप से उल्लेखनीय हैं। बजाज फाइनेंस लिमिटेड वर्तमान समय में देश में किसी भी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिये एफएएए/स्टैबल की उच्चतम क्रेडिट रेटिंग को प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल11 mins ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट24 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद36 mins ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे है अपना 36वां जन्मदिन