Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बड़जात्या ने ‘प्रेम’ को अमर बना गए

Published

on

Loading

नई दिल्ली| हिंदी सिनेप्रेमियों को साफ-सुथरी प्रेम कहानियां देने के लिए विख्यात राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता-निर्देशक सूरज राजकुमार बड़जात्या 22 फरवरी को जीवन के 51वें वसंत में कदम रखने जा रहे हैं। उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस बैनर के तहत फिल्में बनाईं। इस बनैर की स्थापना 1947 में उनके पिता (दिवंगत) ताराचंद बड़जात्या ने की थी।

22 फरवरी, 1964 को मुंबई में जन्मे सूरज बड़जात्या एक मारवाड़ी परिवार से हैं। उन्होंने मुंबई के सेंट मेरी स्कूल व ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने सलमान खान अभिनीत ‘मैंने प्यार किया’ (1989) से निर्देशन की शुरुआत की। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त सफलता मिली। इसने सही मायने में बड़जात्या व सलमान दोनों के करियर को लांच किया। उन्होंने 1994 में एक बार फिर सलमान को लेकर ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं : हम स्टैंड युनाइटेड’ (1999) फिल्म बनाई, जो एक समय में सबसे सफल फिल्म बन गई।

‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ बड़जात्या की चौथी फिल्म थी। यह उनके निर्देशन की पहली फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसमें ऋतिक रोशन, करीना कपूर व अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन बड़जात्या असफलता से घबराए नहीं। उन्होंने ‘विवाह’ (2006) फिल्म से जोरदार वापसी की, जो ‘हम आपके हैं कौन’ के बाद उनके करियर की अतिसफल फिल्मों में से एक साबित हुई। इस फिल्म में शाहिद कपूर व अमृता राव ने मुख्य भूमिका निभाई।

बड़जात्या के फिल्मों की एक खास विशेषता यह है कि उनकी अब तक की सभी फिल्मों में मुख्य अभिनेता का नाम ‘प्रेम’ रहा है। उनकी ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘विवाह’, ‘मैं प्रेम की कहानी दीवानी हूं’ सभी फिल्मों में मुख्य अभिनेता का नाम प्रेम था। दूसरे शब्दों में कहें तो उन्होंने प्रेम को अमर बना दिया। उन्हें पारिवारिक फिल्मों का पोषक कहना भी गलत नहीं होगा।

बड़जात्या ने अपने पिता ताराचंद बड़जात्या से प्रेरणा लेकर महज 24 साल की उम्र में राजश्री के लिए अपनी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का निर्देशन किया, जिसने हिंदी सिनेमा में एक इतिहास रचा। उनकी ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ अब तक पिछले 80 सालों की शीर्ष 10 अतिसफल फिल्मों में शुमार हैं।

बड़जात्या की अगली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ है। इसमें उनके चहेते अभिनेता सलमान खान हैं। इस फिल्म के जरिए सलमान और बड़जात्या करीब 15 साल बाद साथ में काम कर रहे हैं। साथ में उनकी पिछली फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ थी। वह जब इस फिल्म की कहानी लिख रहे थे, तभी उन्होंने कहा था कि वह इसमें सलमान को लेना चाहते हैं। उनके अनुसार, फिल्म की कहानी में सिर्फ सलमान ही फिट बैठते हैं।

उन्होंने कहा था, “मुझे इस फिल्म को शुरू करने की कोई जल्दी नहीं है। मैं सलमान का इंतजार करने के लिए तैयार हूं। जब भी सलमान भाई के पास समय होगा, जब भी वो तैयार होंगे, मैं उनके साथ फिल्म बनाऊंगा।”

‘प्रेम रतन धन पायो’ में अभिनेता नील नितिन मुकेश भी हैं। नील ने बड़जात्या की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके साथ काम करना उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है। उन्होंने बड़जात्या की सीधी-सादी व भावनात्मक कहानियों को बिना किसी आडंबर के पेश करने की शैली की तारीफ की।

नील ने ट्विटर पर लिखा था, “उनके साथ काम करने का मतलब एक सपना सच होने जैसा है। वह बेहतरीन फिल्म निर्देशकों में से एक हैं और सबसे बढ़कर एक अच्छे इंसान हैं।”

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending