Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बड़ी प्रतियोगिताओं की मेजबानी के दरवाजे भारत के लिए खुले है: सेप्पी

Published

on

Loading

कोलकाता, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत द्वारा 2019 फीफा अंडर-20 विश्व कप की मेजबानी की औपराचिक दावेदारी पेश करने के बाद रविवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप के टूर्नामेंट निदेशक स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा कि भविष्य में भारत के लिए बड़ी फुटबाल प्रतियोगिताओं की मेजाबानी के दरवाजे खुले हैं।

अंडर-17 विश्व कप अभी भारत में ही हो रहा है। भारत पहली बार किसी फीफा टूर्नामेंट का मेजबान बना है।

सेप्पी ने संवाददाताओं से शनिवार को कहा, विश्व कप का 66 प्रतिशत हिस्सा समाप्त हो गया है। अभी 16 मैच बचे हुए है और प्रतिक्रिया अद्भुत रही है। 36 मैचों के बाद दर्शकों की संख्या 2011 विश्व कप से भी ज्यादा रही है।

सेप्पी ने कहा कि भारत के मैचों में दर्शकों की औसतन संख्या 49,000 रही है।

भारत के अंडर-20 वश्वि कप की मेजबानी की संभावनाओं पर सेप्पी ने कहा, हम 2017 में यहां हुए यूथ टूनार्मेंट में दर्शकों की संख्या को देख रहे है। अभीतक यह संख्या चिली में हुए पूरे टूर्नामेंट से दोगुनी है।

सेप्पी ने कहा, मैं समझता हूं कि 36 मैचों की मेजबानी करने के बाद भविष्य में भारत द्वारा बड़ी फुटबाल प्रतियोगिताओं की मेजाबानी करने के संकेत साकारात्कम है ..आप नहीं जानते मुझे दुनिया भर फुटबाल से जुड़े कितने लोग फोन करके कहते है कि टीवी पर यह शानदार लग रहा है।

अंडर-17 प्रतियोगित की मेजबानी के कर रहे 6 स्थानों के अलावा अन्य स्थानों का निरीक्षण करने के सवाल पर सेप्पी ने कहा, देश को अगर अंडर-20 विश्व कप या अन्य विश्व कप के लिए बोली लगानी है..मैं समझता हूं कि देश में अन्य सुविधाएं भी आ रही है जोकि देश को आगे पहुंचाने में मदद करेगी।

सेप्पी ने कहा, उदहारण के लिए अहमदाबाद, पुणे। फिर त्रिवेंद्रम , जमशेदपुर और चेन्नई जहां आईएसएल के मैच भी होने है।

सेप्पी ने आगे कहा, मैं समझता हूं कि सुविधाओं को कैसे बनाए रखना है इसका एक खाका सरकार के लिए भी तैयार किया गया है। कलिंगा स्टेडियम (भुवनेश्वर) भी एशियाई एथलेटिक्स के लिए अच्छा है। अंडर-17 विश्व कप के लिए तैयार किए गए 26 प्रशिक्षण स्थल भी वहां मौजूद हैं।

उन्होंने कहा, पुणे के डीएसके में भी शानदार सुविधाएं हैं। इस विश्व कप की मेजबानी कर रहे 6 स्थानों के अलावा भी विकल्प मौजुद है।

सेप्पी ने अबतक हुए विश्व कप के बारे में कहां, विश्व कप से पहले हमारे ऊपर बहुत दवाब था। हमे पहले हुए प्रतियोगिताओं के बारे में पता था और हम उसे दोहराना नहीं चाहते थे।

Continue Reading

खेल-कूद

महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टाइसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।

टाइसन और पॉल के बीच यह फाइट 8 राउंड तक चला था। टाइसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टाइसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टाइसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।

माइक टाइसन ने अपनी पारंपरिक गाने और ड्रेस के साथ ली एंट्री

उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ.” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।

 

Continue Reading

Trending