Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘बर्डमैन’ ‘द ग्रैंड बुडापोस्ट..’ ऑस्कर नामांकन में,

Published

on

Loading

87वें वार्षिक अकादमी पुरस्कार में फिल्म निर्देशक एलेजैंड्रो गोंजालेज इनारिजु की फिल्म ‘बर्डमैन’ और वेस एंडरसन की ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ दोनों नौ नामांकन पाकर सबसे आगे हैं। संभावित दावेदार व ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान इस दौड़ से बाहर हो गए हैं। नामांकनों की घोषणा बेवर्ली हिल्स स्थित सैमुअल गोल्डविन थिएटर में गुरुवार को हुई। पुरस्कार विजेताओं की घोषणा यहां 22 फरवरी को सितारों की मौजूदगी वाले समारोह में होगी।

यह पहली बार है जब फिल्म निर्देशक जे.जे. अबराम्स, अल्फोंसो सुआरॉन, अभिनेता क्रिस पाइन और अकादमी अध्यक्ष चेर्ली बूने इसहाक सभी 24 श्रेणियों के नामांकनों की घोषणा लाइव करेंगे।

बेस्ट मोशन पिक्चर श्रेणी में ‘अमेरिकन स्निपर’, ‘बर्डमैन’, ‘ब्वॉयहुड’, ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’, ‘द इमिटेशन गेम’, ‘सेल्मा’, ‘द थ्योरी ऑफ ऐवरीथिंग’ और ‘विप्लैश’ फिल्म के बीच टक्कर होगी।

वहीं, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए ‘बर्डमैन’ (इनारिटु), ‘ब्वॉयहुड’ (रिचर्ड लिंकलैटर), ‘फॉक्सकेचर’ (बेनेट मिलर), ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ (एंडरसन) और ‘द इमिटेशन गेम’ (मोटर्न टिल्डम) के बीच कड़ा मुकाबला है।

विदेशी भाषा की फिल्म के पुरस्कार के लिए ‘इदा’ (पोलैंड), ‘लेविआथन’ (रूसी), ‘तांगेरिनेस’ (एस्टोनिया), ‘टिम्बुकटुआ’ (मॉरिटानिया) और ‘वाइल्ड टेल्स’ (अर्जेटीना) सहित पांच फिल्में नामांकित की गई हैं।

 

 

मनोरंजन

साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक

Published

on

Loading

तमिलनाडु। तमिल एक्टर और साउथ सुपरस्टार धनुष का तलाक हो गया है। धनुष ने 20 साल पहले ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। सन टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई फैमिली वेलफेयर कोर्ट ने दोनों को तलाक दे दिया है। दोनों करीब 2 साल से अलग रह रहे थे। इससे पहले तीन बार इस तलाक के मामले पर सुनवाई हो चुकी है। हालांकि धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों ने ही इन सुनवाई के सेशन को अटेंड नहीं किया था।

अब दोनों का फाइनली तलाक हो गया है। करीब 2 साल पहले धनुष ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने की खबर शेयर की थी। धनुष ने एक्स के पोस्ट में लिखा था, ‘दोस्त, प्रेमी और पेरेंट्स, ये 18 सालों की यात्रा शानदार रही। लेकिन आज समय आ गया है कि हम अलग-अलग रास्ते अख्तियार करें।’ धनुष के साथ ऐश्वर्या ने भी ठीक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया था।

फिल्म देखकर हुई थी दोस्ती

धनुष ने साल 2002 में फिल्म ‘थुलुवाढो इलामाई’ से करियर की शुरुआत की थी। महज 2 साल में धनुष ने काफी नाम कमा लिया। ऐश्वर्या खुद इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि 2003 में धनुष की फिल्म ‘कढाल कोंदन’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म देखने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या भी पहुंची थीं। ऐश्वर्या को ये फिल्म बहुत पसंद आई। ऐश्वर्या ने धनुष की जाकर तारीफ की।

इसके बाद दोनों दोस्त बन गए। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 2004 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के समय धनुष महज 23 साल के और ऐश्वर्या केवल 21 साल की थीं। धनुष खुद एक डायरेक्टर कस्तूरिया राजा के बेटे हैं। दोनों के 2 बच्चे 1 बेटा और 1 बेटी है।

Continue Reading

Trending