Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बसपा में बड़ा उलटफेर , मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी का घटाया कद

Published

on

Remove term: बसपा प्रमुख मायावती बसपा प्रमुख मायावतीRemove term: नसीमुद्दीन सिद्दीकी नसीमुद्दीन सिद्दीकीRemove term: राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय सचिवRemove term: बसपा बसपा

Loading

लखनऊ। उप्र विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने कड़े फैसले लेते हुए पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कद घटा दिया है। पूर्व मंत्री को संगठन के लगभग सभी पदों से हटा दिया गया है। उनके पास राष्ट्रीय सचिव का पद अब भी हैं।

संगठन में बदलाव की अधिकृत तौर पर तो जानकारी नहीं दी गई लेकिन, सूत्रों के मुताबिक बसपा प्रमुख ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को एक तरह से उत्तर प्रदेश से बाहर करते हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दायित्व सौंपा है।

हालांकि, सिद्दीकी लखनऊ मंडल के कोआर्डिनेटर बने रहेंगे और विधान परिषद सदस्य होने के नाते सदन की बैठक में भाग लेने के लिए यहां प्रवास के दौरान ही मंडल का काम देखेंगे।

Remove term: बसपा प्रमुख मायावती बसपा प्रमुख मायावतीRemove term: नसीमुद्दीन सिद्दीकी नसीमुद्दीन सिद्दीकीRemove term: राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय सचिवRemove term: बसपा बसपा

मायावती ने संगठन में कई जोन की व्यवस्था खत्म करते हुए प्रदेश के सभी 18 मंडलों को 9-9 मंडल में बांट दो जोन बनाए हैं। हर एक जोन में आठ जोन कोआर्डिनेटर रखे गए हैं।

इनमें दलित और पिछड़े समाज को प्राथमिकता दी गई है। जोन एक में लखनऊ सहित झांसी, चित्रकूट, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद व बरेली मंडल को रखा गया है। पार्टी की भाईचारा के साथ ही मंडल, सेक्टर और बूथ कमेटियों को भंग कर दिया गया है।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर और राज्यसभा सांसद  डा.अशोक सिद्धार्थ के कद में इजाफा हुआ है। राज्यसभा सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ की अगुवाई में बने जोन एक में आरएस कुशवाहा, नौशाद अली, अतर सिंह राव, पुरुषोत्तम, हेमंत, शमशुद्दीन को रखा गया है।

राम अचल राजभर का कद बढ़ाते हुए मायावती ने शेष नौ मंडल के दूसरे जोन का दायित्व सौंपा है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद से ही संगठन में फेरबदल की चर्चाएं शुरू हो गईं थीं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending