नेशनल
बालको को राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार मिला
बालकोनगर | पांच दशकों से देश के औद्योगिक विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) को मीडिया प्रेस क्लब की ओर से वर्ष 2014 का ‘राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार’ प्रदान किया गया।
नई दिल्ली के खेलगांव स्थित सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में 1 अप्रैल को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मशहूर भजन गायक संत महाराज त्रिलोचन दर्शन दास थे। बालको के कॉरपोरेट अफेयर्स सह महाप्रबंधक आशीष दिलवारिया और कंपनी संवाद सहायक प्रबंधक विजय वाजपेयी ने संत महाराज त्रिलोचन दर्शन दास तथा प्रसिद्ध दैनिक ‘इंडियन पंच’ के दिल्ली प्रमुख व आयोजन के संयोजक योगेश भट्ट के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। मंच पर मीडिया प्रेस क्लब के महासचिव मोहम्मद जोशी मौजूद थे।
मीडिया प्रेस क्लब की ओर से प्रदत्त प्रशस्ति पत्र में औद्योगिक उत्कृष्टता, पारदर्शी कार्यशैली तथा मीडिया के साथ बेहतरीन समन्वयन का विशेष उल्लेख किया गया है। समारोह में अलग-अलग कार्य क्षेत्रों में 40 पुरस्कार प्रदान किए गए। एनटीपीसी, पावरग्रीड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारतीय रेलवे, दिल्ली पुलिस, हाउसिंग एंड अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आईडीबीआई, राष्ट्रीय आवास बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, मोनेट इस्पात, इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर्स, भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड, इंडियन ट्रेड प्रोमोशन ऑगेर्नाइजेशन आदि प्रमुख उद्योगों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि समारोह में मौजूद थे। इस अवसर पर संत महाराज त्रिलोचन दर्शन दास के भजनों को सुनकर श्रोता झूम उठे। संत महाराज ने पुरस्कृत नागरिकों और संस्थाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
अन्य राज्य
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई लाखों जनता, मचा भगदड़
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित कुमुद विहार में आयोजित हनुमंत कथा के दूसरे दिन गुरुवार को वीआईपी गेट पर अव्यवस्था के कारण अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। इसके कारण कई लोगों को चोटें आई हैं। कथा के संरक्षक बनवारी शरण महाराज ‘काठिया बाबा’ ने आयोजन समिति और पुलिस-प्रशासन पर मनमानी का आरोप भी लगाया। आयोजन स्थल पर पहुंचे कई लोगों ने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई महिलाओं को वीआईपी पास के बावजूद एंट्री नहीं दी गई। वहीं, वीआईपी गेट पर अव्यवस्था के कारण कई बार भगदड़ की स्थिति भी बनी रही।
व्यवस्था पर उठे सवाल
एक महिला चंद्रकला सुमानी ने बताया कि उनके पास वीआईपी पास थे। अगर सीटें नहीं थीं तो वीआईपी पास क्यों जारी किया गया है। यहां पर व्यवस्था काफी खराब है। पुलिस ने बिना सूचना के वीआईपी गेट को बदल दिया। कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि अव्यवस्था के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई लोग नीचे गिरे लोगों के ऊपर से चढ़कर गुजर गए। कई लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। हालांकि, अव्यवस्था और तमाम आरोपों पर आयोजकों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
नेशनल3 days ago
ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला