मुख्य समाचार
बिग एफ अवॉर्ड्स बुधवार को
गुरुग्राम, 4 सितंबर (आईएएनएस)| गुरुग्राम के लोकप्रिय फुड अवार्ड्स बिग एफ का आयोजन यहां बुधवार किया जाएगा। यह इस पुरस्कार का पांचवां संस्करण होगा, जो आतिथ्य उद्योग का शहर का सबसे बड़ा पुरस्कार है। द बिग एफ अवार्ड्स के लिए करीब 1.25 लाख लोगों ने वोट दिया है, जो पिछले साल से 30 फीसदी अधिक है। विजेताओं का चयन अंतिम रूप से जूरी द्वारा किया जाएगा। समारोह की आयोजक इंडियन फूड फ्रीक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बिग एफ अवार्ड्स 25 श्रेणियों में दिया जाएगा।
इंडियन फूड फ्रीक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और द बिग एफ अवार्ड्स के संस्थापक पवन सोनी ने कहा, गुड़गांव अपने आप में एक जीवंत महानगर है जहां पिछले कुछ सालों में नए आतिथ्य ब्रांड आए हैं। यहां की आबादी ऐसी है, जो प्रयोग करने के लिए तैयार है और घरेलू बेकर से लेकर सबसे स्थापित आतिथ्य ब्रांडों को प्रोत्साहित करती है। यहां एक समृद्ध आतिथ्य उद्योग जो सर्वोत्तम प्रदर्शन के साथ वैश्विक मानकों के अनुरूप है। ये पुरस्कार पूरे उद्योग के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच हैं।
इस साल की जूरी में कई जानेमाने शेफ है, जिसमें शेफ सब्यसाची गोराई, शेफ मनजीत गिल, और शेफ राकेश सेठी शामिल हैं। इसके अलावा समीक्षक श्रेणी की जूरी में खाद्य इतिहासकार ओसामा जलाली, लेखक और कॉलमिस्ट अनूथी विशाल, जाने माने खाद्य समीक्षक रिंकू मदान और द बिग एफ अवार्ड्स, इंडियन फूड फ्रीक और गुड़गांव फूड फ्रीक के संस्थापक पवन सोनी शामिल हैं।
बयान में कहा गया कि अवार्ड्स समारोह के देश के शीर्ष शेफ विक्की रतनानी, मनीशा भसीन गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। इनके अलावा गायिका शिबानी कश्यप और रैपर एजे सिंग भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।
नेशनल
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’
जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.
मामले की पूरी जानकारी
राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।
पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक2 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी