Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बिना हेल्मेट गाड़ी चलाना कुणाल खेमू को पड़ा भारी, लगा 500 रु का जुर्माना

Published

on

Loading

मुंबई। स्मार्टफ़ोन खरीदते ही हम लोग उसपर टेम्पर्ड ग्लास लगवाते है, ताकि 10000 के उस फ़ोन को कुछ न हो, लेकिन बाइक चलते समय हेल्मेट नहीं पहनते है।आपकी लाइफ से ज्यादा उस स्मार्टफ़ोन की कीमत नहीं है।

मुंबई ट्रैफिक पुलिस काफी तेज है, और आज एक बार फिर  उन्होंने इसका उदाहरण दिया है। पिछले दिनों ही बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन द्वारा रोड केबीचोबीच फैन के साथ सेल्फी लेने को लेकर चालान कटा था। अब एक्टर कुणाल खेमू के खिलाफ मुंबई पुलिस ने चालान जारी किया है।

मुंबई पुलिस ने कुणाल खेमू को बाइक चलाते हुए हेलमेट नहीं पहनने को लेकर चालान जारी किया है। कुणाल खेमू ने एक फोटो पोस्ट करके इसके लिए माफीभी मांगी है।

दरअसल एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को कुणाल की कुछ फोटो के साथ टैग किया था। इन फोटो  में कुणाल खेमू बिना हेलमेट केबाइक चलाते नजर आ रहे थे। इस यूजर ने ट्रैफिक पुलिस से कहा कि कुणाल खेमू चालान के हकदार हैं। पुलिस ने भी रिएक्ट  करने में देरी नहीं लगाई औरतुरंत कुणाल को 500 रुपये का ई-चालान भेज दिया। उन्हें अगली बार ऐसा न करने की भी हिदायत दी है।

खेमू ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैंने यह फोटो  देखी और ईमानदारी से कहूं तो यह शर्मनाक है। मैं बाइक्स से प्यारकरता हूं और नियमित रूप से हेलमेट के साथ राइड करता हूं लेकिन भले ही लंबी दूरी पर जाना हो या कुछ दूर के लिए,  हेलमेट  हमेशा पहना जाना चाहिए।  मैंमाफी चाहता हूं। मैं सड़क पर गलत उदाहरण पेश नहीं करना चाहता।’

इसके बाद कुणाल के ट्वीट के जवाब में मुंबई पुलिस ने लिखा, ‘आप बाइक्स से प्यार करते हैं, हम हर नागरिक  की सुरक्षा से प्यार करते हैं। हम चाहते हैं किदुर्घटनाओं से बचने के लिए अफसोस हो! उम्मीद है कि अगली बार विचार के बाद अहसास नहीं होगा।’

 

मनोरंजन

‘स्प्लिट्सविला’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम कर चुके 35 साल के एक्टर का निधन, सुसाइड का अंदेशा

Published

on

Loading

मुंबई। रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और सब टीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर नितिन चौहान की मौत हो गई है। महज 35 साल की उम्र में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत कैसे हुई है।

उनके निधन पर टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें नितिन संग एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- “रेस्ट इन पीस, माई डियर, मैं वास्तव में ये जानकर हैरान और दुखी हूं। काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती… काश तुम अपने शरीर की तरह मेंटली भी उतने ही मजबूत होते।” विभूति ठाकुर की इस पोस्ट ने नितिन के सुसाइड करने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। नितिन चौहान को ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’, ‘दादागिरी 2’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे शो के लिए जाना जाता था। 35 की कम उम्र में अचानक उनका दुनिया से चले जाना, उनके दोस्तों और फैंस से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। नितिन चौहान को उनके को-स्टार्स सुदीप साहिर और विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।

Continue Reading

Trending