बिजनेस
बिलियन कैप्चर प्लस : 15 मिनट के चार्ज में 6 घंटे की बैटरी
नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)| एक नए प्रचलन को जन्म देते हुए ई-टेलर फ्लिपकार्ट ने अपना खुद का स्मार्टफोन ‘बिलियन कैप्चर प्लस’ लांच किया है जो घरेलू आईओटी ब्रांड स्माट्रॉन की मदद से कृत्रिम बुद्धिमत्ता की क्षमता से लैस है।
इस स्मार्टफोन की स्क्रीन का आकार 5.5 इंच है और यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला मॉडल 10,999 रुपये का है जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है। वहीं, दूसरा मॉडल 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
हमने इसे जांचने के लिए कैप्चर प्लस के 4 जीबी वेरिएंट की समीक्षा की।
इस फोन का डिजायन और बिल्ड क्वालिटी काफी प्रभावशाली है। इसका 5.5 इंच का स्क्रीन फुल एचडी (1080 गुणा 1980) रेजोल्यूशन का है और उसके ऊपर मजबूती के लिए 2.5 डी असाही ड्रैगनटेल ग्लास लगा है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे लगाया गया है।
इसकी बॉडी मेटल की है, जो मजबूत है और पकड़ने में आसान है। इमें एंड्रायड 7.1.2 नूग ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टॉक वर्शन दिया गया है और कंपनी ने इसके साथ जबरदस्ती ढेर सारे एप डालकर नहीं देने का वादा किया है। साथ ही यह एंड्रायड ओरियो पर भी अपडेट होगा, जो एंड्रायड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का 8वां सबसे बड़ा अपडेट हैं, जो अधिक तेज और ज्यादा शक्तिशाली है।
इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपप्सेट के साथ ‘क्विकचार्ज’ प्रौद्योगिकी से लैस यूएसबी टाइप-सी चार्जर दिया गया है, जो 15 मिनट के चार्ज में ही 6 घंटों की बैटरी लाइफ देती है।
इसके साथ असीमित क्लाउड स्टोरेज दिया गया है, तो आप जितनी चाहे तस्वीरें और वीडियो इसमें रख सकते हैं।
इसमें देश के पहले कृत्रिम बुद्धिमत्ता-संचालित आईओटी प्लेटफार्म ‘ट्रॉन एक्स’ है, जो बिलियन कैप्चर प्लस को संचालित करता है।
‘ट्रॉन एक्स’ बाधारहित यूजर अनुभव मुहैया के साथ व्यक्तिगत अनुभव और सेवाएं प्रदान करता है।
इसमें ड्यूअल फ्लैश के साथ 13-13 मेगापिक्सल के दो कैमरे पीछे की तरफ दिए गए हैं, जो ‘डेप्थ ऑफ फील्ड’ इफेक्ट के साथ ‘बूका’ युक्त बेहतरीन तस्वीरें खींचने में सक्षम है। वही, सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
इसके मुख्य कैमरे से ली गई तस्वीरें थोड़ी ओवर एक्सपोज दिखाई दी। वहीं, ‘पोट्रेट’ मोड में खींचने पर फोकस करने में थोड़ा समय लगता है। लेकिन इस कीमत पर बिलियन कैप्चर प्लस आपको निराश नहीं करेगी।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम