Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

बिल गेट्स के पास है McDonald’s का Gold Card, जितना चाहे उतना खाएं फास्ट फ़ूड

Published

on

Loading

McDonald’s का नाम सुनते ही सबके मुहं में पानी आ जाता है। आये भी क्यों न आखिर McDonald’s का फ़ास्ट फ़ूड होता ही इतना यम्मी है कि जिसे देखो बस नाम सुनते ही खाने को दौड़ पड़ता है।

आज तक आपने McDonald’s के बहुत सारे बर्गर खाए होंगे। और बेशक ही ये आपका फेवरिट भी होगा। इसीलिए आज हम आपको आपके बताएंगे मैक्डोनाल्ड से जुड़ी कुछ और ज्ञानवर्धन बातें।

क्या आपको मालूम है कि, बिल गेट्स के पास McDonald’s का Gold Card है, ये फ्री में जितना चाहे उतना फास्ट फूड खा सकते है।

Image result for मक डोनाल्ड

McDonald’s की स्थापना Richard and Maurice ने 1940 में कैलिफोर्निया में की थी। इन्होनें 1961 में इसे Kroc नाम के आदमी को $27 lac में बेच दिया था।

McDonald’s, अंटार्कटिकाको छोड़कर बाकी सभी महाद्वीपों पर है। आज ये 119 देशों में फैला हुआ है और 3,75,000 से ज्यादा लोग इसमें नौकरी करते है।

इस समय दुनिया में 36,899 McDonald’s रेस्टोरेंट है। आज हर 4 घंटे में कही न कही एक नया McDonald’s खुल रहा है।

यदि पूरी दुनिया की बात करें तो, McDonald में हर दिन 7 करोड़ लोग खाना खाते है। इसका मतलब, धरती पर मौजूद हर 100 लोगों में से किसी 1 ने आज McDonald में खाना जरूर खाया है।

शुरूआत से लेकर अब तक McDonald के 100 ख़रब से ज्यादा बर्गर बिक चुके है।

बड़े मैक बर्गर, फ्रेंच फ्राइज़ और एक कोक को पचाने के लिए आपको 7 घंटे सीधा चलना चाहिए।

Mcdonald’s दुनिया का सबसे बड़ा खिलौना वितरक है, खिलौनों की कुल सेल का 20% यही बाँटता है।

कैथोलिक चर्च के + निशान से ज्यादा लोग मैक्डोनाल्ड के सुनहरे लोगों  M को पहचानते है।

McDonald’s में मिलने वालीकोकका स्वाद दुनिया में सबसे अच्छा होता है।

Image result for मक डोनाल्ड

McDonald’s के मेन्यु में पहला आइटम हॉट डॉग्स हैं ना कि hamburgers।

दुनिया के 10 सबसे बिजी McDonald हांग-कांग में है यहाँ इसे शादी पार्टी के लिए भी बुक किया जा सकता है।

दुनिया का सबसे छोटा मैक्डोनाल्ड रेस्टोरेंट जापान की राजधानी टोक्यों में और सबसे बड़ा चीन की राजधानी बिजिंग में है जो 0.636 एकड़ में फैला हुआ है।

इंग्लैड की महारानी के पास खुद का मैक्डोनाल्ड है।

Image result for मक डोनाल्ड

फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन और नीदरलैंड 5 ऐसे देश है जहाँ मैक्डोनाल्ड में बीयर भी दी जाती है।

North Korea, Bolivia, Bermuda, Montenegro, Ghana, Zimbabwe, Iceland, Yemen, Kazakhstan and Macedonia 10 ऐसे देश है जहां McDonald’s बैन है।

जितने पैसे McDonald का एक कर्मचारी 7 महीने में कमाता है उसका CEO केवल 1 घंटे में कमा लेता है।

Image result for मक डोनाल्ड

अमेरिका में हर साल जितने आलू उगाए जाते है उनका 7% और दुनिया में उगाए जाने वाले आलूओं का 0.5% McDonald में चला जाता है, फ्रेच फ्राइज़ बनाने के लिए। हर साल लगभग 1 अरब 36 करोड़ किलों आलू french fries बनाने में प्रयोग किए जा रहे है।

मैक्डोनाल्ड बर्गर से ज्यादा फैट उसके सलाद में होता है।

Image result for मक डोनाल्ड

दुनिया में फिरोजी कलर का केवल एक मैक्डोनाल्ड रेस्टोरेंट है। जो ‘ऐरिजोना‘ में स्थित है और एक सफेद रंग का है जो ‘पेरिस‘ में स्थित है। बाकी सब लाल और पीले कलर के है।

मैक्डोनाल्ड की अपनी खुद की हैमबर्गर यूनिवर्सिटी भी है इसमें से अब तक 80,000 लोग डिग्री ले चुके है। इसमें admission होने की बजाय आपके हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में admission होने के ज्यादा चांस है।

Related image

बता दें कि, आज हर सेकंड में  McDonald’s के 75 burgers, 46 kg french fries और 31 coffee के cup बिक रहे है।

McDonald’s की एक दिन की कमाई 5 अरब रूपए से ज्यादा है।

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

अन्य राज्य

सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी

Published

on

Loading

राजस्थान। सोशल मीडिया पर अपना वीडियो या रील बनाने वालों ने इन दोनों कानून और नियम कायदों को धता बताना अपना शग़ल बना लिया है। रील के लिए कोई पहाड़ से कूद जाता है तो कोई पानी के तेज बहाव की परवाह तक नहीं करता। जयपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कुछ नौजवानों ने स्टंट की खातिर थार जीप को रेलवे ट्रेक पर उतार दिया। फिर जब थार पटरियों पर फँस गई तो उनके हाथ पांव फूल गए। पटरी पर इसी दौरान मालगाड़ी भी आ गई लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटना टल गई।

नशे में धुत्त तीन चार नौजवानों ने सोमवार को जयपुर के सिवांर इलाके में अपनी करतूत से लोगों को परेशानी में डाल दिया। इन युवकों ने पहले एक थार जीप किराए पर ली और उसे लेकर रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए। इरादा था ट्रेक पर जीप दौड़ाने का। लेकिन अचानक थार फँस गई पटरियों के बीच। इसी दौरान कनकपुरा रेलवे स्टेशन की तरफ़ से एक मालगाड़ी को आता देख थार में सवार कुछ युवक तो उतरकर भाग गए लेकिन ड्राइवर बैठा रहा। इस बीच मालगाड़ी के लोको पायलट ने थार को ट्रैक पर देखकर ब्रेक लगा दिए जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया। इस दौरान वहाँ आरपीएफ के जवान और स्थानीय लोग भी पहुँच गए और सबने मिलकर ट्रैक से थार जीप को हटाया। लेकिन ये क्या जैसे ही थार ट्रैक से बाहर आई ड्राइवर उसे मौके से भगाकर ले गया । रास्ते में कई वाहनों और दुपहिया को टक्कर मारी लेकिन रुका नहीं। एक जगह बजरी के ढेर पर थार चढ़ गई लेकिन ड्राइवर ने रफ़्तार कम नहीं की और फ़रार हो गया।

 

इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर थार जीप लावारिस खड़ी मिली। पुलिस में जीप को जब्त कर उसके मालिक की तलाश शुरू की तो पता चला कि थार को पारीक पथ सिंवार मोड़ निवासी कुशाल चौधरी चला रहा था।वो इस जीप को बेगस से किराए पर लेकर आया था। कुशल चौधरी अभी भी फ़रार है इस संबंध में आरपीएफ की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 153 के अलावा धारा 147 और 174 में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश जारी है। ये सभी ग़ैर जमानती धारा है इनके तीन साल तक की क़ैद का प्रावधान है।

Continue Reading

Trending