प्रादेशिक
बिहार के मुजफ्फरपुर में भड़की हिंसा, 50 घर फूंके, 4 की मौत
पटना। बिहार में मुजफ्फरपुर के सरैया क्षेत्र में अपहृत छात्र भारतेन्दु की प्रेम प्रसंग में हत्या के बाद हिंसा भड़क उठी। आक्रोशित लोगों ने रविवार को अजीतपुर गांव में दूसरे समुदाय के लोगों के 50 से अधिक घरों को फूंक डाला। हिंसा में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं तथा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही एक दर्जन मोटर साइकिलों और कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया। गांव के अधिकतर लोग घर छोड़कर भाग गए हैं। तनाव के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद सीएम जीतनराम मांझी अपनी मुंबई यात्रा बीच में ही रद्द कर बिहार लौट रहे हैं। वे जल्द ही मुजफ्फरपुर जाएंगे। हिंसक वारदात को लेकर अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, छपरा और वैशाली की पुलिस भी भेजी गई है। पुलिस के मुताबिक सरैया के बहिलवारा भुआल उत्तरी टोला निवासी व इंटर के छात्र भारतेन्दु के अजीतपुर की एक लड़की से प्रेम संबंध थे। अचानक नौ जनवरी को भारतेन्दु लापता हो गया। दो दिन बाद भारतेन्दु के पिता कमल सहनी ने सरैया थाने में लड़की के भाई के खिलाफ भारतेन्दु के अपहरण की एफआईआर दर्ज करा दी। इसी बीच, रविवार सुबह प्रेमिका के घर के पास कुत्तों ने जमीन खोद डाली, जिससे वहां दबा भारतेन्दु शव दिखने लगा। इस सूचना के बाद लोगों ने भारतेन्दु के प्रेमिका के घर पर हमला बोल दिया। भड़के ग्रामीणों ने आस पास के घरों में आग लगा दी और वहां मौजूद लोगों को जमकर पीटा। पुलिस ने छात्र की हत्या के मुख्य आरोपी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएम जीतनराम मांझी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कडी कार्रवाई करने की बात कही है।
उन्होंने मामले की जांच के लिए एडीजी (मुख्यालय) और गृहसचिव की दो सदस्यीय टीम गठित की है। उन्होंने कहा है कि मृतकों के आश्रितों को सरकार पांच-पांच लाख रुपये तथा सभी घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देगी।
उत्तर प्रदेश
उपचुनाव जीतने के बाद काल भैरव व बाबा विश्वनाथ का आशीष लेने पहुंचे सीएम
वाराणसी| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद सोमवार को काशी कोतवाल काल भैरव व बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे। दस दिन के भीतर सीएम योगी ने दूसरी बार बाबा के चरणों में श्रद्धा निवेदित की। मुख्यमंत्री इसके पहले 15 नवंबर को देव दीपावली पर वाराणसी आए थे। इस दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन कर आरती उतारी। उन्होंने यहां विधि विधान से पूजा की।
इसके बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। बाबा के गर्भगृह में जाकर षोडशोपचार पूजन कर उन्होंने लोक कल्य़ाण की कामना की। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं ने ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष से उनका स्वागत किया तो मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकारा।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ द्वार से जल मार्ग के जरिये डोमरी में चल रहे सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा में शामिल हुए।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
मनोरंजन3 days ago
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म