मुख्य समाचार
बिहार : ‘चमगादड़ों के गांव’ में निपाह को लेकर ऊहापोह!
पटना, 27 मई (आईएएनएस)| भारत के केरल राज्य में ‘निपाह वायरस’ के लिए लोग जहां चमगादड़ों को दोषी ठहरा रहे हैं, वहीं बिहार के वैशाली जिले में एक ऐसा भी गांव है, जहां आज भी चमगादड़ों को गांव का रक्षक मानकर उसकी पूजा की जाती है। मगर केरल में फैली निपाह से यहां के लोग ऊहापोह में हैं।
केरल से आए समाचारों के बाद इस गांव के लोगों को भी निपाह वायरस का डर जरूर सता रहा है। इधर, राज्य सरकार ने भी इस वायरस को लेकर एडवायजरी कर लोगों को कई चीजों से बचने की सलाह दी है।
बिहार सरकार और केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी कर लोगों को चमगादड़ों और सुअरों को निपाह के वायरस का वाहक मानते हुए उनसे दूर रहने की सलाह दी हैं तथा ऐसे क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की गई है, जहां ये अत्यधिक पाए जाते हैं। दूसरी तरफ वैशाली के राजापाकर प्रखंड के सरसई गांव में लोग इस स्तनधारी जीव चमगादड़ों को न केवल गांव का रक्षक, बल्कि समृद्धि का प्रतीक मानकर पूजा करते हैं।
इस गांव और इसके आसपास के क्षेत्रों में करीब 50 हजार से ज्यादा चमगादड़ों का वास है। ग्रामीणों का तो दावा है कि इन चमगादड़ों में कई का वजन पांच-पांच किलोग्राम तक है।
सरसई के सरपंच और बिहार सरपंच संघ के अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने आईएएनएस से कहा कि इस गांव के आसपास के क्षेत्रों में कुछ दशक पूर्व प्लेग और हैजा जैसी बीमारी महामारी का रूप ले ली थी, लेकिन इस गांव में यह बीमारी नहीं पहुंच सकी थी। तब यह माना गया था कि इन चमगादड़ों के वास के कारण ही इस गांव में बीमारियां नहीं पहुंच पाई। इसके बाद ये चमगादड़ यहां के ग्रामीणों के लिए भाग्यशाली हो गई।
निराला कहते हैं, इन चमगादड़ों को मारना या नुकसान पहुंचाना गांव के लोगों के लिए पूरी तरह निषेध है। हम लोगों के पूर्वज भी यही कहा करते थे कि इनको नुकसान पहुंचाना गांव के लिए शुभ नहीं होगा। गांव के लोग भी इनकी सुविधा का ख्याल रखते हैं।
निराला दावा करते हैं कि ये चमगादड़ यहां 15 वीं शताब्दी में तिरहुत के एक राजा शिव सिंह सिंह द्वारा निर्मित तालाब के आसपास के सेमर, पीपल आदि पेड़ों पर निवास करते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण चमगादड़ों के लिए तालाब सूखने की स्थिति में न केवल उनमें जल का प्रबंध करते हैं, बल्कि आसपास के फलदार वृक्षों से फल तोड़कर उनके खाने का भी प्रबंध करते हैं।
इस बीच, मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के बाद सरपंच अमोद निराला घूम-घूमकर गांव में बस्तियों में लोगों को निपाह वायरस की जानकारी दे रहे हैं। लोगों से बच्चों पर ध्यान देने की अपील करते हुए उन्हें जमीन पर गिरा फल नहीं खाने की सलाह दे रहे हैं। वे लोगों से ताड़ी पीने से भी लोगों को मना करते नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ये चमगादड़ सैकड़ों सालों से इस गांव में पेड़ों पर रहते हैं। मान्यता है कि इन चमगादड़ों की वजह से ही इस गांव में कभी कोई गंभीर बीमारी नहीं फैली।
ग्रामीण इंद्रजीत नारायण सिंह तो यहां तक कहते हैं कि गांव में किसी अनजान के प्रवेश के बाद ये चमगादड़ ग्रामीणों को सचेत भी करते हैं। वे कहते हैं कि किसी अनजान के प्रवेश के बाद ये चमगादड़ शोर मचाना शुरू कर देते हैं, जबकि गांव के लोगों के वृक्ष के पास जाने के बाद वे शांत रहते हैं।
बहरहाल, वर्षो पुरानी परंपरा और हाल के दिनों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एडवायजरी के बाद यहां के लोग चमगादड़ को लेकर ऊहापोह की स्थिति में हैं। ग्रामीण यह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि जो चमगादड़ उनके आस्था का प्रतीक हैं, आज वही उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कैसे हो सकते हैं?
इधर, स्वास्थ्य विभाग ने अपने एडवायजरी में निपाह वायरस से बचाव के संबंध में बताया है।
नेशनल
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’
जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.
मामले की पूरी जानकारी
राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।
पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत