मुख्य समाचार
बिहार चुनाव : 3 बजे तक 52 फीसदी मतदान
पटना| बिहार में विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में गुरुवार को सुबह सात बजे से शुरू नौ जिलों के 57 निर्वाचन क्षेत्रों में से दो विधानसभा क्षेत्रों में अपराह्न् तीन बजे मतदान समाप्त हो गया, जबकि अन्य 55 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। अपराह्न् तीन बजे तक करीब 52 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार, अपराह्न् तीन बजे तक 51़ 85 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। सबसे ज्यादा 57़ 02 प्रतिशत कटिहार जिले में, जबकि सबसे कम 45़ 69 प्रतिशत मतदान सहरसा जिले में हुआ है। इस दौरान महिषी और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्त हो चुका है, शेष 55 विधानसभा क्षेत्रों में अभी भी मतदान जारी है। इन 55 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे।
पांचवें चरण में मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा जिले में कुल 1,55,43,594 मतदाता हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का बटन दबाकर 58 महिलाओं समेत 827 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला कर रहे हैं। इनके लिए 14,709 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
राज्य निर्चाचन विभाग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आऱ लक्ष्मणन ने बताया कि सभी 57 विधानसभा क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। मतदान के दिन क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभ में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे तुरंत ठीक कर दिया गया था। इस बीच अभी तक कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
लक्ष्मणन के मुताबिक, बिहार से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है तथा चौकसी बढ़ा दी गई है। सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस की 1,033 कंपनियां लगाई गई हैं। 5,518 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।
मतदान के मद्देनजर इन क्षेत्रों में दो हेलीकॉप्टरों तथा तीन ड्रोन की तैनाती की गई है और एयर एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है। जिन विधानसभा क्षेत्रों में नदियां हैं, वहां 53 मोटरबोट से गश्त कराई जा रही है।
इस चरण में मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, नरेंद्र नारायण यादव, लेसी सिंह, दुलाल चंद्र गोस्वामी, बीमा भारती, नौशाद आलम, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अब्दुल बारी सिद्दीकी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विनोद नारायण झा, भाजपा का टिकट पाए हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के नेता नीतीश मिश्रा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के रामनरेश पांडेय व अख्तरुल ईमान जैसे दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है।
इस चुनाव में सत्ताधारी महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अलावा वामपंथी दल एक अलग मोर्चा बनाकर, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा)के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी सहित कई राजनीतिक दल एक अलग गठबंधन के तहत ताल ठोक रहे हैं। इस चरण के चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी छह सीटों पर चुनाव मैदान में है।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है। सभी सीटों की मतगणना रविवार को होगी।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद7 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश6 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार