नेशनल
बिहार : जिदगी बची, खा रही गृहस्थी उजड़ने की चिंता
पूर्णिया, 17 अगस्त (आईएएनएस)| बिहार के पूर्णिया, अररिया, कटिहार, सुपौल सहित 14 जिलों में आई बाढ़ ने कई लेागों की गृहस्थी उजाड़ दी। लोग अपने गाम-घर छोड़कर ऊंचे स्थानों या शिविरों में जाना तो नहीं चाहते, लेकिन अपनी जिंदगी बचाने के लिए उन्हें अपने आशियाना छोड़कर अन्य स्थानों पर पनाह लेना पड़ रहा है।
पूर्णिया जिले के बायसी, अमौर, डगरूआ प्रखंड के गांवों में ध्वस्त आशियाने और बिखरे मलबे ने बाढ़ की कहानी बयां कर रही है। गांव में तबाही के मंजर ने लोगों को न केवल अपनों से दूर कर दिया, बल्कि उन्हें अब अपनी गृहस्थी बसाने की चिंता सताने लगी है।
सुपौल के बिहार की शोक कही जाने वाली कोसी और उनकी सहायक नदियों के रौद्र रूप ने सबकुछ लूाट लिया है। मरौना प्रखंड के अमीनटोला, सुखनाहा, लक्षमिनिया सहित तटबंध के अंदर बसे कई गांवों में कटाव के कारण उनके अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है। सुपौल के 181 गांवों में बाढ़ का पानी फैला हुआ है।
कई क्षेत्रों में आई बाढ़ से गांव के लोग पलायन कर गए हैं। अपने घर को छोड़ने का दर्द और अपनों से बिछुड़ने का गम इन लोगों के चेहरे पर साफ झलकता है, मगर अपनी जिंदगी बचाने के लिए करीब-करीब हर साल इन्हें यह कुर्बानी देनी पड़ती है।
सुपौल के छातापुर प्रखंड की अधिकांश सड़के बाढ़ के पानी में टूट गई। कई गांव के लोगों ने खुद की व्यवस्था कर गांव से पलायन कर गए परंतु अब आगे की जिंदगी बसर करने की चिंता है।
छातापुर के रहने वाले कामेश्वर अपने पूरे परिवार के साथ पास के ही एक सड़क पर आसरा लिए हुए हैं। उनका कहना है, आंखों के सामने उनका आशियाना बाढ़ ने उजाड़ दिया और मैं बेवश था। बाढ़ आशियाने पर हथौड़ा चला रही थी और मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि शायद कुछ बच जाए जो भविष्य की नींव रखने के काम आए परंतु शायद तिनका भी नहीं छोड़ा।
पूर्णिया के बायसी प्रखंड के मल्हेरिया गांव पानी में अब भी घिरा है, लेकिन अब पानी कुछ कम हुआ है। ऐसे में सड़क पर अपना आशियाना बनाए कुछ लोग प्रशासन के रोक के बावजूद अपने घर की ओर लौट रहे हैं। उनके मन में अपने स्थायी आशियाने को देखने की ललक है। उन्हें आस है कि भगवान ने उनके तिनका-तिनका जोड़कर बनाए गए गृहस्थी को पूरा नहीं उजाड़ा होगा।
पूर्णिया के अमौर के 70 वर्षीय महबूब आलम ऐसे खुशनसीब नहीं निकले। बाढ़ ने उनके घर को ही नहीं उजाड़ा उनकी जमापूंजी भी छीन ली। आलम कहते हैं कि उन्होंने बडे परिश्रम से एक-एक पाई जोड़कर, अपने और अपने परिवार के सभी शौकों को तिलांजलि देकर बेटी की शादी के लिए 80 हजार रुपये जुटाए थे, लेकिन अचानक आई बाढ़ में रुपये गुम हो गए। वे कहते हैं कि वे अपना गांव-घर नहीं छोड़ना चाहते थे, लेकिन प्रशसन ने उन्हें बाहर लाया।
इधर, पूर्णिया के अमौर के रहटिया के गांव में भी बाढ़ का कहर अपने साथ कई परिवारों की जिंदगी को तबाह कर दिया। गांव की रहने वाली नाजरीना के लिए बाढ़ ने तो ऐसा दर्द दिया है कि वह इस दर्द की कभी भूल ही नहीं सकेगी।
बाढ़ का पानी भले ही इस गांव में उतर रहा हो, मगर नाजरीना के लिऐ बाढ़ ने तो जिंदगी का सबसे बड़ा जख्म दे दिया है। इस बाढ़ ने नाजरीना के छह माह के बच्चे को बहा लिया। बाढ़ के नाम से ही अब यह मां सिहर जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बिहार के 14 जिलों के 110 प्रखंड के 1151 ग्राम पंचायतों की 73 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ से अब तक 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल19 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल20 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल17 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात