Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : पत्रकार आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र की पुण्यतिथि पर हस्तियां होंगी सम्मानित

Published

on

Loading

पटना| बिहार के प्रसिद्ध पत्रकार आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों की पांच हस्तियों को समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति पुरस्कार से नवाजा जाएगा। आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति प्रतिष्ठान के संयोजक कुमार कृष्णन ने बताया कि यह सम्मान दिल्ली के अतुल प्रभाकर, भागलपुर की अमिता मोइत्रा, समाजसेवा के लिए भागलपुर की वंदना झा, पत्रकारिता के लिए मुंगेर के राणा गौरीशंकर और पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिए मुंगेर के अनिल कुमार को दिया जाना है।

इन सभी को आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र और मुंगेर पत्रकार समूह की ओर से 16 अक्टूबर को मुंगेर के सूचना भवन सभागार में आयोजित एक समारोह में बिहार योग विद्यालय के प्रमुख स्वामी निरंजनानंद सम्मानित करेंगे।

कुमार के मुताबिक, इन हस्तियों का चयन आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति प्रतिष्ठान की ओर से गठित एक निर्णायक समिति ने किया है। इस समिति में डा. नृपेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रसून लतांत, डा. रामनिवास पांडेय, मनोज सिन्हा और अमर मिश्रा शामिल हैं।

सम्मान समारोह के बाद कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। इसका संचालन चर्चित गजलकार अनिरुद्ध सिन्हा करेंगे और इसकी अध्यक्षता बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक कमलाकांत उपाध्याय करेंगे।

 

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending