प्रादेशिक
बिहार ‘फरियादी घंटे’ को लेकर आयोग का नोटिस
पटना | बिहार मानवाधिकार आयोग ने वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और अपराध अनुसंधान विभाग (कमजोर वर्ग) के अपर पुलिस महानिदेशक अरविंद पांडेय से फरियाद के नाम पर आवास के सामने एक ‘फरियादी घंटा’ लगाने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग के अध्यक्ष और उड़ीसा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश बिलाल नजकी ने पांडेय को नोटिस भेजकर पूछा है कि इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह कौन सी स्थिति हो गई थी कि पीड़ितों को शिकायत के लिए इस तरह का प्रयोग करना पड़ा।
उन्होंने नोटिस में यह भी कहा है कि पीड़ितों को फरियाद के लिए अपने घर की चौखट पर बुलाने को क्यों नहीं मानवाधिकार के हनन के रूप में देखा जाए? लोकतांत्रिक व्यवस्था में पीड़ित व्यक्ति शिकायत दर्ज करते हैं, न कि फरियाद करते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जब पांडेय दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पद पर कार्यरत थे, तब उन्होंने अपने सरकारी आवास के बाहर एक घंटा लगवाया था, जिसे बजाकर कोई भी पीड़ित व्यक्ति न्याय की गुहार लगा सकता था। उस समय पांडेय ने इसे मुगलकालीन शासक जहांगीर के ‘फरियादी घंटे’ के रूप में मीडिया को बताया था।
नेशनल
“दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दंगा भड़काने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोग शहर में रह नहीं पाएंगे। विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि “दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” जिससे उन्होंने साफ संदेश दिया कि सरकार दंगा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। यह बयान उस समय आया जब विजयवर्गीय इंदौर के विजय नगर चौराहे पर श्री 108 सिद्ध चक्र महा मंडल विधान के आयोजन स्थल की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
क्या है पूरा मामला ?
दीपावली पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजगी जताई. तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि शांति भंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. BJP के वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर वे मेरे हाथ लग गए तो मैं उन्हें उल्टा लटका दूंगा और पूरे शहर में घुमाऊंगा. इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता.”
इंदौर-1 से विधायक ने दावा किया, “इस मामले में प्रशासन बहुत सक्रियता से काम कर रहा है, लेकिन अगर ऐसा लगता है कि हमें भी इसमें शामिल होने की जरूरत है, तो हम पीछे नहीं हटेंगे. हम इस शहर के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल55 mins ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद1 hour ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे है अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद