मुख्य समाचार
बिहार चुनाव : मतदान के दौरान शिवहर में लाठीचार्ज, मुजफ्फरपुर में भी मारपीट
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में रविवार को हो रहे मतदान में अपराह्न् दो बजे तक 48 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इस चरण में कुल 55 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। राज्य के सात जिलों में बनाए गए 14,139 मतदान केंद्रों पर मतदाता कतारों में खड़े हैं। अभी तक की सूचना के अनुसार सुबह शिवहर के बूथ 50 पर दो दलों के समर्थक भिड़ गए। इसके बाद सुरक्षा बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहां मतदान रद कर दिया गया। वहीं मुजफ्फरपुर विस क्षेत्र में मेहंदी हसन चौक पर भी दो गुटों में मारपीट हो गई।
इस चरण में 1,47,39,120 मतदाताओं को 57 महिलाओं सहित 776 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करना है। इस चरण के मतदान में सात जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज- के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आऱ लक्ष्मणन ने बताया कि अपराह्न् दो बजे तक 48 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। सर्वाधिक 50.73 प्रतिशत मतदान पश्चिमी चंपारण जिले में, जबकि सबसे कम 42 प्रतिशत मतदान सीवान जिले में हुआ है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभ में कुछ मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रॅनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे तुरंत ठीक कर दिया गया था। इस बीच अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों की 1,163 कंपनियां लगाई गई हैं। नक्सल प्रभावित 3,043 मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
मतदान वाले क्षेत्रों की निगरानी के लिए पांच हेलीकाप्टरों का उपयोग किया जा रहा है। किसी भी दुर्घटना की स्थिति में एयर एंबुलेंस भी तैयार रखा गया है। जिन विधानसभा क्षेत्रों में नदियां हैं, वहां 38 नौकाओं से गश्त कराई जा रही है। नेपाल के साथ लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील कर दी गई है, जबकि सीमांत इलाकों में सुरक्षा बलों को सतर्क रखा गया है।
इस चरण में जिन 55 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें से आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक तथा शिवहर, रीगा, रून्नीसैदपुर और बेलसंड चार विधानसभा क्षेत्रों में अपराह्न् तीन बजे तक तथा अन्य क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा।
इस चरण में मंत्री रमई राम के अलावा लवली आनंद, रंजू गीता, मनोज कुमार सिंह, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, विनय बिहारी, शाहिद अली खान जैसे दिग्गजों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होना है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच माना जा रहा है। इसके अलावा वाम मोर्चा, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाला तीसरा मोर्चा और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी ताल ठोक रही है। टिकट न मिलने से नाराज कई दलों के बागी भी बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान होना है। तीन चरणों में 131 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। पांच नवंबर को पांचवें चरण का मतदान होना है। सभी सीटों की मतगणना आठ नवंबर को होगी।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद13 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा