Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : नक्सलियों ने 32 वाहन फूंके, मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई

Published

on

Loading

पटना | बिहार में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अपनी एक महिला साथी के मारे जाने के विरोध में नक्सलियों ने सोमवार से दो दिवसीय बंद बुलाया है। इस दौरान उन्होंने गया जिले में 32 वाहन फूंक डाले। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हालात का जायजा लेने के लिए शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है। नक्सलियों ने सारन जिले के पानापुर इलाके में एक मोबाइल फोन टावर भी उड़ा दिया।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा, “रविवार मध्यरात्रि एक हथियारबंद नक्सली गिरोह ने गया के व्यस्त ग्रैंड ट्रंक रोड पर वाहनों को जबरन रुकवाया और डर पैदा करने के लिए उनमें आग लगा दी।” पुलिस ने कहा कि फूंके गए वाहनों में करीब 23-24 ट्रक शामिल हैं। नक्सलवादी, सुरक्षा बलों द्वारा उनके खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का भी विरोध कर रहे हैं। फूंके गए वाहनों के चालकों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वाहनों को आग के हवाले करने से पूर्व नक्सलियों ने उन्हें बाहर निकलने को कहा।

इस नक्सली हमले के बाद पटना स्थित पुलिस मुख्यालय ने जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबल को गया भेजा गया है, जो नक्सल प्रभावित पड़ोसी राज्य झारखंड की सीमा से सटा है। नक्सलवादियों ने पिछले सप्ताह सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में महिला नक्सली कमांडर के मारे जाने के बाद बंद का आह्वान किया था।

बिहार के पुलिस प्रमुख पी.के. ठाकुर ने मीडिया को बताया कि नक्सली हिंसा की घटनाओं के बावजूद गया और अन्य जगहों पर स्थिति नियंत्रण में है और हालात सामान्य हैं। एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हालात का जायजा लेने के लिए यहां शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending