Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बिहार में 12वीं के परीक्षाफल को लेकर छात्रों का हंगामा जारी

Published

on

Loading

पटना, 3 जून (आईएएनएस)| बिहार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा आयोजित 12वीं के परीक्षाफल को लेकर छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वर्ष परीक्षा में असफल रहे छात्रों और विभिन्न छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा।

छात्र शनिवार को पटना के समिति कार्यालय और पुराने इंटर काउंसिल के कार्यालय के बाहर एक बार फिर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान छात्रों ने सड़क जाम कर दिया और एक बस के शीशे तोड़ डाले।

पुलिस के अनुसार, आक्रोशित छात्रों को समझाने का पुलिस प्रशासन ने काफी प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने। कुछ देर के लिए काउंसिल के पास की सड़क पर पुलिस और छात्रों के बीच झड़प जैसी स्थिति रही। छात्रों को सड़क पर से हटाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की टीम को बुलाया गया है। इस क्रम में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र उत्तर पुस्तिका के पुर्नमूल्यांकन की मांग कर रहे हैं। उनका कहना था कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कारण उनका परिणाम खराब हुआ है।

इधर, वैशाली जिले में भी छात्रों ने परीक्षा परिणाम को लेकर हंगामा किया। वैशाली जिले के औद्योगिक थााना क्षेत्र के पासवान चौक के पास सड़क जाम कर दिया और हंगामा किया। पुलिस ने यहां भी हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को सड़क से हटाया।

इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में करीब 64 प्रतिशत छात्र असफल हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बीते वर्ष आयोजित 12वीं की परीक्षा में हुए टॉपर्स घोटाला मामले में समिति के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह, उनकी पत्नी एवं पूर्व जद (यू) विधायक उषा सिन्हा और वैशाली जिला के एक महाविद्यालय के प्राचार्य बच्चा राय सहित कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Continue Reading

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending