Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार में 12वीं के रिजल्‍ट से नाराज छात्रों का हंगामा, लाठीचार्ज

Published

on

बिहार, 12वीं, रिजल्‍ट, नाराज, हंगामा, लाठीचार्ज

Loading

पटना। बिहार में 12वीं (इंटर) की परीक्षा में फेल होने से गुस्‍साए छात्रों का सैकड़ों छात्रों को हुजूम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय जा पहुंचा। वहां छात्रों ने जाकर खूब बवाल किया। छात्रों का आरोप है कि इस परीक्षा में उत्तर पुस्तिका की जांच सही ढंग से नहीं की गई है। इस क्रम में आक्रोशित छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

बिहार, 12वीं, रिजल्‍ट, नाराज, हंगामा, लाठीचार्ज

समिति की ओर से मंगलवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने के बाद से ही छात्र आक्रोशित थे। बुधवार को सैकड़ों छात्र समिति के कार्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे छात्रों में कई लड़कियां और अभिभावक भी थे।

छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में सही तरीके से जांच प्रक्रिया नहीं अपनाई गई, जिसकी वजह से ज्यादा संख्या में बच्चे असफल हुए हैं। कई छात्रों की मांग की थी कि समिति 12वीं की परीक्षाएं दोबारा करवाए।

कार्यालय के बाहर तनावपूर्ण माहौल को शांत करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया और मेनगेट बंद कर दिया गया।पुलिस इस दौरान छात्रों को वहां से हटाने का प्रयास करती रही, परंतु छात्र अपने प्रश्नों का जवाब चाह रहे थे।

इस बीच छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला फूंका। इसी दौरान छात्रों को पुलिस से नोक-झोंक हो गई। इसके बाद छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तथा कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में करीब 65 प्रतिशत परीक्षार्थी असफल हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending