आध्यात्म
बिहार : संग्रहालय लोकार्पण समारोह में लगा ‘कला शिविर’
पटना, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| नवनिर्मित बिहार संग्रहालय में आयोजित पांच दिवसीय दीर्घा लोकार्पण समारोह शुक्रवार को संपन्न हो गया। समारोह के अंतिम दिन चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के मौके पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा ‘कलाकारों की नजर में बापू’ विषय पर कला शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए 32 कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर को हुआ था, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय की इतिहास दीर्घाओं व अन्य दीर्घाओं का लोकार्पण किया।
बिहार संग्रहालय के बारे में जानकारी के लिए संग्रहालय के सभागार में वीडियो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया और परिचर्चाएं आयोजित की गईं।
शुक्रवार को समापन सत्र में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव आनंद कुमार, सांस्कृतिक निदेशालय के निदेशक सत्यप्रकाश मिश्रा, विभाग के उप सचिव तारानंद वियोगी, अतुल वर्मा, संजय सिंह, संजय सिन्हा, जे.पी.एन. सिंह, मीडिया प्रभारी रंजन सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे।
कमालपुर ढाका से आए कलाकार बीरेश्वर ने संग्रहालय के उज्ज्वल भविष्य कामना की और कहा कि बिहार संग्रहालय, बिहार सरकार का ‘वंडरफुल अचीवमेंट’ है। यह बिहार खास कर पटना के लोगों को शानदार तोहफा है, जहां वे अपनी समृद्ध विरासत और इतिहास को जान सकेंगे।
उन्होंने कहा, संग्रहालय का अर्किटेक्ट बेहद शानदार है, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यहां सब कुछ नया है।
उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध शिल्पकार हिम्मत शाह ने भी संग्रहालय के अर्किटेक्ट को शानदार बताया था। उन्होंने कहा था कि बिहार संग्रहालय में का स्ट्रक्चर एकदम नए तरीके से बनाया गया है, जो खुद में देखने लायक है। उन्होंने संग्रहालय के बाहर से देखकर इसे लुभावना बताया था और कहा था कि बिहार संग्रहालय यहां के कलाकारों के लिए वरदान साबित होगा।
स्थानीय कलाकार मीनाक्षी झा बनर्जी ने कहा, जब पटना संग्रहालय से बहुमूल्य चीजें यहां लाई जा रही थीं, तब तकलीफ हुई थी। मगर जब मैं यहां आई, तो देखा कि ये तो ‘वल्र्ड क्लास मॉडर्न आर्किटेक्ट’ है। यह एक बेहतर एंबिएंस क्रिएट करता है। मुझे नहीं लगता है कि इस संग्रहालय को लेकर किसी को बुरा मानना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर एक कलाकार के नजरिए से भी देखें, तो यह संग्रहालय काफी महत्वपूर्ण है।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट3 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब12 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद1 day ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल1 day ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात