प्रादेशिक
बिहार : सामान्य जातियों के 20 फीसदी लोगों की हालत दयनीय
पटना| बिहार में सामान्य जातियों की शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। सामान्य जातियों के 20 फीसदी लोगों की स्थिति दयनीय है, चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान। ग्रामीण क्षेत्रों में इस आबादी के 8.4 फीसदी बच्चों के पास पढ़ने के लिए किताबें तक नहीं है। यह खुलासा राज्य सरकार द्वारा ‘एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट’ (आद्री) द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में हुआ है।
आद्री के एक अधिकारी ने बताया कि 92 पन्ने की इस रपट में सामान्य जाति के शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति का संपूर्ण विश्लेषण किया गया है। यह सर्वेक्षण 20 जिलों के ग्रामीण और पांच जिलों के शहरी क्षेत्रों में किया गया है।
रपट में यह बात भी सामने आई है कि इनकी शिक्षित आबादी सीमित है, जिसके कारण ये रोजगाार के लिए उच्च कौशल हासिल नहीं कर पाते। रपट में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी आबादी के 8.4 फीसदी बच्चों के पास पढ़ने के लिए पाठ्य-पुस्तकें नहीं हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा छह फीसदी के करीब है। रपट में इनके शिक्षा में पिछड़ने का मुख्य कारण गरीबी बताई गई है।
आद्री की रपट में कहा गया है कि सामान्य जातियों के पिछड़ेपन के कारण न केवल बिहार का विकास प्रभावित हो रहा है, बल्कि देश का संपूर्ण विकास भी प्रभावित हो रहा है।
रपट में राज्य सरकार से कई अनुशंसा भी की गई है। सरकार को सौंपी गई रपट में अनुशंसा की गई है कि सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों में इस वर्ग को भी शामिल किया जाए।
इधर, रपट के विषय में पूछे जाने पर राज्य के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को कहा कि सरकार समाज के हर पिछड़े लोगों के विकास के प्रति कृतसंकल्प है। सरकार इस रपट का अध्ययन कर आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने राज्य सवर्ण आयोग गठित किया है।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल13 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल19 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद20 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट20 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में