Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बीसीसीआई की विशेष आम बैठक 11 दिसम्बर को

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को अपनी विशेष आम बैठक (एसजीएम) 11 दिसम्बर को आयोजित करने की घोषणा की है। इस बैठक में 2019-2023 तक के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के बारे में चर्चा की जा सकती है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कार्यशाला का आयोजन सात-आठ दिसम्बर को सिंगापुर में होगा और इसके बाद ही बीसीसीआई ने अपनी एसजीएम बैठक आयोजित करने का फैसला लिया।

एसजीएम में राजस्थान क्रिकेट संघ के निलंबन को समाप्त करने के बारे में भी फैसला लिया जा ला सकता है और इसके साथ ही क्रिकेट खिलाड़ियों के डोप टेस्ट को लेकर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के साथ चल रही बहस पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पुरानी टीम कोच्चि टस्कर्स को मुआवजे के दावे पर भी एसजीएम में चर्चा की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान क्रिकेट संघ को बीसीसीआई ने मई, 2014 में इसलिए निलंबित कर दिया था क्योंकि तब उसने आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी को फिर से अध्यक्ष के रूप में चुना था।

अध्यक्ष पद के चुनाव एक बार फिर राजस्थान उच्च न्यायलय और कांग्रेस नेता सी.पी. जोशी की निगरानी में हुए थे और इस साल जून में अध्यक्ष की घोषणा की गई। इसमें मोदी के बेटे रचिर को हार मिली थी।

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बयान में कहा है, बीसीसीआई यह बताना चाहती है कि वह अपनी एसजीएम 11 दिसंबर को नई दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सी.के. खन्ना के मार्गदर्शन में आयोजित करेगी।

एफटीपी के तैयार करने से पहले बोर्ड हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली के उस बयान को ध्यान में रखेगी जिसमें हाल ही में उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को होने वाली परेशानी की बात कही थी।

कोहली ने नागपुर में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा था कि उनकी टीम को अगले साल होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले तैयारी के लिए समय नहीं मिला है।

इसके अलावा, कोच्चि टस्कर्स केरला के साथ जारी विवाद को भी समाप्त करने की कोशिश इस बैठक में की जाएगी। इस बैठक में आईपीएल से निष्कासित कोच्चि टस्कर्स के मुआवजे के दावे के मामले पर भी फैसला लिया जाएगा। बीसीसीआई को अपने अनुबंध को समाप्त करने के कारण हुए समझौते के नियमों के उल्लंघन के कारण भारी भुगतान करना पड़ सकता है।

इस मामले की सुनवाई के तहत बीसीसीआई को दोषी पाया गया और इस पर कोच्चि टस्कर्स केरला ने बोर्ड से 850 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है।

आईसीसी की कार्यशाला में सदस्य देश 2019 विश्व कप से लेकर 2023 तक के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करेंगे।

इसके अलावा, एफटीपी टेस्ट और वनडे लीगों को भी देखेगा, जो अगले दो साल में शुरू होगा।

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी -20 मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच

Published

on

Loading

जोहानसबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 11 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त भी हासिल की। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया था। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया।

कितने बजे होगा टॉस

हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है।अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।

 

Continue Reading

Trending