IANS News
बुंदेलखंड में कन्या भ्रूणहत्या के खिलाफ महिलाएं आगे आईं
झांसी (उप्र), 12 जनवरी (आईएएनएस)| बुंदेलखंड कन्या भ्रूणहत्या और बालिकाओं को लावारिस छोड़े जाने के मामले लगातार सामने आने से महिलाएं चिंतित हैं और उन्होंने जनजागृति अभियान छेड़ दिया है। जागरूकता पैदा करने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए जा रहे हैं। बीते दिनों बुंदेलखंड की धार्मिक नगरी ओरछा में एक दंपति नवजात कन्या शिशु को मंदिर की सीढ़ियों पर लावारिस हालत में छोड़ गया था। उसके बाद से ही इस क्षेत्र में महिलाएं कन्या भ्रूणहत्या और बालिकाओं को लावारिस छोड़े जाने के खिलाफ जनजागृति अभियान चलाने के लिए लामबंद होने लगी।
इसी क्रम में झांसी में कोहेनूर ऑलवेज ब्राइट क्लब ने शनिवार को जनजागृति अभियान चलाने के मकसद से मंदिरों के आसपास और चिकित्सकों के दवाखानों पर बालिका रक्षा के पोस्टर चस्पा किए। इन पेास्टरों पर लिखा है- ‘मत मार मुझे जीवन देदे, मुझे भी देखने दे संसार।’
कोहेनूर ऑलवेज ब्राइट की अध्यक्ष वैशाली पुंशी का कहना है कि कन्या भ्रूणहत्या और बालिकाओं को लावारिस छोड़ने की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक है। समाज के उस वर्ग में जागृति लाना जरूरी है, जो बेटों की चाहत में बेटियों को जन्म ही नहीं लेने देते। सवाल उठता है कि बेटियों को जन्म से पहले ही मार दिया जाएगा तो बहुएं कहां से लाओगे। इसे समाज को समझना होगा और महिलाओं को खुद आगे आना होगा।
क्लब की सचिव भूमिका सिंह ने कहा, “नारी के अस्तित्व को बचाने के लिए नारी को ही आगे आना होगा। अगर एक मां ठान ले तो दुनिया की कोई ताकत उसकी कोख में पल रही कन्या को नहीं मार सकती।”
नगर के विभिन्न चिकित्सकों के दवाखाने पर पहुंचीं महिलाओं ने चिकित्सकों के प्रतीक्षा कक्ष में बैठी महिलाओं व बालिकाओं से कन्या भ्रूणहत्या के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल