Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

बुंदेलखंड में लोहड़ी और मकर संक्रांति की धूम

Published

on

Loading

झांसी, 14 जनवरी (आईएएनएस)| देश के अन्य हिस्सों की तरह बुंदेलखंड में भी लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व की धूम रही।

एक ओर जहां रंगारंग कार्यक्रमों, नाच गाने का दौर चला तो दूसरी ओर श्रद्धालुओं ने नदियों में डुबकी लगाकर देवालयों पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मकर संक्रांति दो दिन मनाई जा रही है। रविवार को भी बड़ी संख्या में लोगों ने नदियों में डुबकी लगाई और पुण्य लाभ अर्जित किया। रामराजा की नगरी और बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में अलसुबह से ही लोगों का बेतवा नदी के तट पर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चला। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान कर रामराजा सरकार के मंदिर में पूजा पाठ किया।

इसी तरह खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर, दतिया की पीतांबरा पीठ, पृथ्वीपुर की अछरुमाता, दमोह के जटाशंकर, सागर के गढ़पैरा मंदिर सहित अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

वहीं दूसरी ओर, सिंधी और पंजाबी समाज की महिलाओं ने लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया। नाच गाने से लेकर तरह-तरह के व्यंजनों का दौर चला।

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. ममता दसानी के अनुसार, महिलाओं ने गीत-संगीत का आयोजन किया, इसमें सभी लोग जोड़े की तरह शामिल हुए। सभी ने भांगड़ा करने में कोई हिचक नहीं दिखाई। यह उत्साह और उमंग का त्योहार है, जिसमें सभी ने हिस्सा लिया।

इसी तरह कोहेनूर संस्था ने सामूहिक रूप से लोहड़ी और मकर संक्रांति का आयोजन किया। इस आयोजन के संदर्भ में संस्था अध्यक्ष वैशाली पुंशी और आरती बैरी के अनुसार, इस आयोजन की खूबी यह रही कि इस कार्यक्रम में सांप्रदायिक सद्भाव नजर आया।

इस कार्यक्रम में हिंदू, सिंधी, मुस्लिम, पंजाबी, इसाई समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिलाओं ने नाच-गाना, खाना पीना किया तो बच्चों ने पतंग उड़ाई।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending