मुख्य समाचार
बेंगलुरू करेगा 10वें सारा फ्यूच्यूरा कर्नाटक गोल्फ फेस्टीवल की मेजबानी
बेंगलुरू, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| पूरे देश से आने वाले तकरीबन 500 गोल्फ खिलाड़ी गुरुवार से शुरू हो रहे 10वें सारा फ्यूच्यूरा कर्नाटक गोल्फ फेस्टिवल (केजीएफ) में शिरकत करेंगे। इस समारोह का आयोजन कर्नाटक गोल्फ संघ (केजीए) में किया जाएगा जो चार दिनों तक चलेगा। इस टूर्नामेंट को कर्नाटक टूरिज्म का समर्थन हासिल है। यह टूर्नामेंट मलेशिया के जोहोर में इसी साल के अक्टूबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड एमच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप के लिए आधिकारिक क्वालीफाई टूर्नामेंट भी है। हर हैंडिकैप कैटगरी से पांच खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने के योग्य होंगे।
इस टूर्नामेंट में भारत के कई खिलाड़ी करूण नायर, अजित अगरकर, वेंकटपति राजू, सुब्रमण्यम ब्रदीनाथ, सुजीत सोमसुंदर और अश्विनी चिन्प्पा भी शिरकत करेंगे। खिलाड़ियों के अलावा कन्नड़ और तेलगू फिल्म के कई अभिनेता भी इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे।
दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, कोल्हापुर, रामगढ़, कोच्चि, चेन्नई, देहरादून, चंडीगढ़, मैसूर, पठानकोट, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद और कोलकाता के तकरीबन 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी है।
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में से हरिमोहन ने कहा, दो महीने लगातार अंतराल पर सफर करने के बाद मैं इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हूं। केजीए विश्व स्तर का गोल्फ कोर्स है और यहां खेलना हमेशा से ही अच्छा होता है। मैं इस टूर्नामेंट के आयोजकों को धन्यवाद देता हूं कि वो खेल को आगे बढ़ा रहे हैं। साथ ही कर्नाटक टूरिज्म का भी उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।
हरिमोहन के अलावा क्षितिज नावेद कौल भी इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे। इन दोनों ने हाल ही में इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले गए 18वें एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक