Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बेंगलुरू में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

Published

on

Loading

बेंगलुरू, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| भारी बारिश के कारण बेंगलुरू में जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई इलाके पानी से भर चुके हैं और व्यस्त सड़कों पर जाम लग रहा है। बुधवार सुबह तक शहर में 196 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, बुधवार को शहर में भारी बारिश हुई। सुबह 8.30 बजे तक कुछ क्षेत्रों में सबसे अधिक 196 मिमी बारिश दर्ज की गई।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की बेंगलुरू शाखा के प्रमुख सुंदर एम.मेत्री ने आईएएनएस को बताया, समुद्र स्तर से 5.8 किलोमीटर ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पश्चिम से दक्षिण और पूर्व से उत्तर की ओर चलने वाली हवाएं अस्थिरता बना रही हैं, जिससे वर्षा हो रही है।

मंगलवार की रात से शुरू हुई भारी बारिश के कारण नालों में उफान आ गया है जिससे पानी सड़कों पर आ गया है। इससे जल भराव की समस्या देखने को मिल रही है।

कोरमंगला और जयनगर जैसे पॉश उपनगरों में भी पानी भर गया है क्योंकि नालियां जाम हो गईं हैं और उनसे तेजी से पानी नहीं निकल पा रहा है।

कई इलाकों के घरों में भी बारिश का पानी भर गया है। साथ ही शहर में कई स्थानों पर भारी बारिश से पेड़ भी टूट गए हैं।

केएसडीएमडीसी के अधिकारियों के अनुसार, शहर में अगले तीन दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है।

दक्षिणी कर्नाटक विशेष रूप से मैसूर क्षेत्र के मांड्या, बिदादी, श्रीरंगपट्टनम और चन्नापट्टना जैसे कई इलाके भी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?

अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”

अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।

 

Continue Reading

Trending