मुख्य समाचार
पाक की परमाणु धमकी पर बोले रक्षा मंत्री, ‘भारत सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम’
लखनऊ। भारत पर परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने की चेतावनी वाले पाकिस्तानी रक्षामंत्री के बयान पर अपने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने यहां गुरुवार को कहा, “हम अपनी रक्षा करना जानते हैं। मेरा काम देश की रक्षा करना है और वह करूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि म्यांमार जैसा ऑपरेशन गोपनीय तरीके से किया जाता है, इसलिए उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
बैंकर्स ग्रामीण विकास संस्थान (बर्ड) में मध्य कमान की 25 छावनियों के पार्षदों, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष और सीईओ व डीईओ के साथ दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर पर्रिकर ने कहा कि छावनी परिषदों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए रक्षा मंत्रालय से सीधे फंड आवंटन पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि मेट्रो योजना के लिए छावनी की जमीन बाधा नहीं बनेगी। राज्य सरकार अगर छावनी से होकर मेट्रो निकालना चाहती है तो वह प्रस्ताव पर बिना देर किए कार्यवाही करेंगे।
पार्रिकर ने कहा कि लखनऊ छावनी में तीन साल से लटके पीएनजी मामले को हरी झंडी जल्द मिलेगी। अन्य छावनियों में भी पीएनजी के लिए आ रही बाधा जल्द दूर होगी। रक्षामंत्री ने कहा कि सीवेज के लिए इस साल के लिए कैंटोनमेंट मास्टर प्लान लागू होने जा रहा है। मंत्रालय ऐसी पलिसी बना रहा है, जिसकी मदद से छावनियों में स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाएं बेहतर होंगी। सेना और छावनी परिषदों के बीच जमीन का विवाद भी खत्म होगा। फिलहाल मंत्रालय सात बिंदुओं पर विशेष ध्यान दे रहा है।
पर्रिकर ने आतंकवाद बढ़ने का मुख्य कारण देश के आर्थिक पिछड़ेपन तथा बेरोजगारी को माना। प्रदेश के छावनी परिषद के अधिकारियों तथा पार्षदों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और जल्द निस्तारण पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। पर्रिकर ने कहा, “देश में बीते कई वर्षो से आतंकवाद बढ़ने तथा पनपने का मुख्य कारण आर्थिक पिछड़ापन तथा बढ़ती बेरोजगारी है। हमारे देश के आर्थिक पिछड़ेपन का लाभ लेकर ही कुछ ताकतें देश की जड़ों को कमजोर करने में लगी हैं।”
उन्होंने कहा, “देश का युवा बेरोजगार है, इस कारण से वह देश तथा समाज विरोधी ताकतों के झांसे में आ रहा है। देश में आतंकवाद व नक्सलवाद की समस्या आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में है। सरकार का प्रयास इन क्षेत्रों को संपन्न बनाने का है। योजना पर काम हो रहा है।” पर्रिकर ने देश की सेना को भी मजबूत बनाने की सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पांच से सात वर्ष के भीतर देश में निर्मित अत्याधुनिक हथियारों की बदौलत दुश्मनों से मोर्चा लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश में एंटी टैंक गन का निर्माण चल रहा है। इसके अलावा जल्द ही वायुसेना से मिग 20-21 को रिटायर कर दिया जाएगा। इनके स्थान पर तेजस या फिर उससे भी आधुनिक लड़ाकू विमानों का बेड़ा भारतीय वायुसेना में शामिल होगा। रक्षामंत्री ने बताया कि बोफोर्स तोपें खरीदे जाने के बाद से अब तक तोपें नहीं खरीदी गई हैं। जरूरतों के हिसाब से तोपें खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्व व कुछ अन्य क्षेत्रों के लिए ऐसी हल्की तोपें भी ली जाएंगी, जिन्हें आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सके। सेना में तीन हजार तोपों की जरूरत है। अगले दस साल में मिग-21 व मिग-20 को रिटायर कर दिया जाएगा और इनका स्थान तेजस व अन्य लड़ाकू विमान लेंगे।
मनोहर ने कहा कि सरकार देश में जल्द ही सैनिकों की मांगों को पूरा करने पर विचार कर रही है। इसी में वन रैंक वन पेंशन भी है। हालांकि उन्होंने इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई कि वन रैंक वन पेंशन योजना कब लागू होगी। उन्होंने पार्षदों की मांग पर उत्तर प्रदेश के महानगरों में कैंट क्षेत्र में भी मेट्रो रेल सेवा के विस्तार पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि विकास के किसी भी काम पर सेना अड़चन नहीं बनती है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार