IANS News
बैंक धोखाधड़ी में बड़ोदरा की कंपनी के 3 निदेशक गिरफ्तार
नई दिल्ली/अहमदाबाद, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंकों के समूह को 2,654.40 करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में चल रही जांच के सिलसिले में बड़ोदरा की एक कंपनी के तीन निदेशकों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि एजेंसी ने डायमंड पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (डीआईपीएल) के प्रमोटर व निदेशक सुरेश नारायण भटनागर और उनके दो पुत्र अमित सुरेश भटनागर और सुमित सुरेश भटनागर को गिरफ्तार किया है।
गुजरात पुलिस की मदद से सीबीआई को आरोपियों के बारे में मंगलवार शाम राजस्थान के उदयपुर में उनके होने का पता चला और बुधवार सुबह उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने बताया उनको अहमदाबाद में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।
सीबीआई ने 26 मार्च को डीपीआईएल और उसके निदेशकों के खिलाफ 11 बैंकों के समूह को 2,654.40 करोड़ रुपये की चपत लगाने का मामला दर्ज किया था। आरोपियों द्वारा बैंकों से लिए गए कर्ज को 2016-16 में डूबे हुए कर्ज (एनपीए) के रूप में घोषित कर दिया गया।
सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, डीपीआईएल केबल और बिजली के अन्य सामान बनाती है। कंपनी ने फर्जीवाड़ा करके 2008 में क्रेडिट की सुविधा ले ली और 29 जून, 2016 तक कंपनी पर कुल बकाया राशि 2,654.40 करोड़ रुपये हो गई।
एजेंसी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चूककर्ता की सूची में शामिल होने के बावजूद कंपनी ने बैंकों से सावधि ऋण और क्रेडिट की सुविधा ले ली। यही नहीं, बैंकों के समूह द्वारा साख सीमा की प्रारंभिक मंजूरी के समय एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कंपनी को सतर्कता की सूची में रखा गया था।
कंपनी को कर्ज देने वाले बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया (670.51 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (348.99 करोड़ रुपये), भारतीय स्टेट बैंक (266.37 करोड़ रुपये), एक्सिस बैंक (255.32 करोड़ रुपये), इलाहाबाद बैंक (227.96 करोड़ रुपये), देना बैंक (177.19 करोड़ रुपये), कॉरपोरेशन बैंक (109.12करोड़ रुपये), एक्सिम बैंक ऑफ इंडिया (81.92 करोड़ रुपये), आईओबी (71.59 करोड़ रुपये), आईएफसीआई बैंक (58.53 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फेवीक्विक अटैक की घटना आई सामने, पीड़ित युवक की आंखें और मुंह बुरी तरह से जख्मी