Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बैडमिंटन : जापान ओपन के युगल वर्गो में भारत के लिए मिला-जुला दिन

Published

on

Loading

टोक्यो, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को भारत के लिए युगल वर्गो में खेले गए मुकाबलों के परिणाम मिले-जुले रहे।

मिश्रित युगल वर्ग में जहां एक ओर प्रणव जैरी चोपड़ा-एन. सिक्की रेड्डी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी-अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने दूसरे दौर में प्रवेश किया है, वहीं पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

प्रणव-सिक्की की जोड़ी ने पहले दौर में खेले गए मैच में जापान की तोमोया ताकाशीना और रिए इटोह की जोड़ी को 21-19, 17-21, 21-15 से मात दी।

इसके अलावा, इसी वर्ग में सात्विक और पोनप्पा की जोड़ी ने थाईलैंड के टिन इसरीयानेत और पाचारपापुन चोचुवोंग की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-13 से मात दी।

मनु और सुमिथ की जोड़ी को पुरुष युगल वर्ग में चीनी ताईपे की ली झे हुवेई और ली यांग की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-18, 21-15 से हराया।

Continue Reading

खेल-कूद

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Continue Reading

Trending