Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बैडमिंटन : सिंधु 2 अंकों से दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज खिताब से चूकीं

Published

on

Loading

दुबई, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| महिला एकल वर्ग के फाइनल में तीसरे गेम में केवल दो अंकों से पिछड़ने के कारण रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु के हाथों से रविवार को दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज का खिताब फिसल गया।

जापान की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी अकाने यामागुची ने तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को खिताबी मुकाबले में मात दी और टूर्नामेंट को जीत लिया।

दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त यामागुची ने भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन खिलाड़ी सिंधु को एक घंटे 34 मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-12, 21-19 से मात दी।

इस मैच में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी ही गलतियों के कारण एक-दूसरे के खाते में अंक पहुंचाए। पहले गेम में सिंधु को यामागुची पर भारी पड़ते देखा गया। 8-8 से बराबरी के बाद भारतीय खिलाड़ी ने यामागुची के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया।

यामागुची भी अधिक अक्रामकता के साथ इस गेम को खेल रही थीं और इस कारण उनसे कई गलतियां हुईं, जिसका फायदा सिंधु ने उठाया और 14-11 से बढ़त ली। हालांकि, सिंधु ने भी इस स्तर पर पहुंचकर गलतियां की और इस कारण जापानी खिलाड़ी ने इस बढ़त को 13-15 किया, लेकिन हार न मानते हुए सिंधु डटी रहीं और अंत में पहला गेम 21-15 से अपने नाम किया।

भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम की शुरुआत अच्छी की और पहले ही 4-0 से बढ़त हासिल कर ली, लेकिन यहां सिंधु ने पहले गेम में की गई कुछ गलतियों को फिर से दोहराया और गलत शॉट खेलने के कारण यामागुची को बढ़त बनाने का मौका दे दिया। इसी का फायदा उठाकर सिंधु से अधिक फुर्ती रखने वाली यामागुची ने दूसरा गेम 21-12 से अपने नाम कर लिया।

तीसरे गेम तक दोनों खिलाड़ी काफी थक चुकी थीं। ऐसे में दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला देखा गया। दोनों ही एक ही प्रकार की गलतियां करते हुए एक-दूसरे को अंक दे रहीं थीं।

सिंधु और यामागुची के बीच हालांकि, तीसरा गेम सबसे रोमांचक रहा। इसमें दोनों के बीच 51 शॉट की रैली भी हुई। एक समय पर थकान से चूर यामागुची गलत शॉट खेलने के बाद मैट पर लेट गईं।

यामागुची और सिंधु भले ही थक चुकीं थी, लेकिन परिणाम के लिए दोनों के बीच संघर्ष जारी था। एक समय पर दोनों खिलाड़ी 19-19 से बराबर पहुंच गईं। यहां यामागुची ने अपनी सारी शक्ति बटोरते हुए सिंधु के खिलाफ स्मैश वाले शॉट खेले और दो अंक लेने के साथ ही खिताबी जीत हासिल की और सिंधु इन्हीं दो अंकों के कारण टूर्नामेंट को पहली बार जीतकर इतिहास रचने से चूक गईं।

सिंधु अगर इस खिताब को जीत लेतीं, तो वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी होने का इतिहास रचतीं।

इस जीत के साथ यामागुची ने पिछले साल इसी टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में सिंधु के हाथों मिली हार का बदला भी पूरा किया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल छह मुकाबले खेले जा चुके है। ऐसे में आंकड़ों के स्कोर में सिंधु ने 4-2 से बढ़त बनाए हुए थी, जिसे अब यामागुची ने दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज का फाइनल मैच जीतकर 4-3 कर दिया है।

Continue Reading

खेल-कूद

महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टाइसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।

टाइसन और पॉल के बीच यह फाइट 8 राउंड तक चला था। टाइसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टाइसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टाइसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।

माइक टाइसन ने अपनी पारंपरिक गाने और ड्रेस के साथ ली एंट्री

उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ.” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।

 

Continue Reading

Trending