खेल-कूद
बैडमिटन रैंकिंग : सायना फिर हासिल कीं नम्बर-1 कुर्सी
नई दिल्ली| विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार के बावजूद भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने विश्व रैंकिंग में फिर से नम्बर-1 की कुर्सी हासिल कर ली है। विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा गुरुवार को जारी रैंकिंग में 25 साल की सायना एक स्थान की छलांग के साथ शीर्ष पर पहुंच गई हैं।
सायना को रविवार को जकार्ता में हुए विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में स्पेन की केरोलिन मारिन के हाथों हार मिली थी। मारिन इस मुकाबले से पहले नम्बर-1 पर थीं।
अब मारिन दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की ली जुईरेई को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।
भारत की एक अन्य महिला स्टार पीवी सिंधु विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद एक स्थान नीचे चली गई हैं। सिंधु अभी 14वें स्थान पर हैं।
पुरुष वर्ग में किदांबी श्रीकांत एक स्थान के नुकसान के साथ चौथे क्रम पर हैं जबकि एचएस प्रनॉय 12वें स्थान पर कायम हैं।
2014 राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप दो स्थान के फायदे के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने 10वां स्थान हासिल किया, जो उनके करियर में अब तक का श्रेष्ठ मुकाम है।
मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी को पांच स्थान का नुकसान हुआ है। यह जोड़ी अब 22वें स्थान पर है।
मिश्रित युगल वर्ग में कोई भी भारतीय जोड़ीदार शीर्ष-25 में नहीं है।
खेल-कूद
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही अभी वनडे क्रिकेट से दूर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें हल्का सा फायदा मिला है।
शाहीन अफरीदी की रेटिंग अब 696 हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। इससे पहले वे यहां तक कभी नहीं पहुंचे थे। अफगानिस्तान के राशिद खान 687 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वे अब नंबर तीन पर खिसक गए है। उनकी रेटिंग घटकर 674 की रह गई है। कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 665 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी फायदा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले लंबे अर्से से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इसके बाद भी उन्हें दो स्थान का फायदा इस बार की वनडे रैंकिंग में हो गया है। वे अब 645 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है, वे 643 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं।
भारत के ही मोहम्मद सिराज भी दो स्थानों की छलांग लगाकर अब नंबर 7 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग भी 643 की है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। जैम्पा पांच स्थान खिसक गर नंबर 9 और जोश हेजलवुड तीन स्थान नीचे आकर सीधे नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। इस बार की रैंकिंग काफी ज्यादा दिलचस्प दिख रही है।
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब6 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य1 day ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल1 day ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद1 day ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल1 day ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात