Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

बॉन्ड्स के माध्यम से 2000 करोड़ रुपये जुटाएगा आईआईएफएल फाईनेंस

Published

on

Loading

मुम्बई, 17 जनवरी (आईएएनएस)| आईआईएफएल होल्डिंग्स लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि इसकी सब्सिडियरी एवं अग्रणी नॉन -बैंकिंग फाईनेंशियल कंपनी-इंडिया इन्फोलाईन फाईनेंस लिमिटेड (आईआईएफएल फाईनेंस) 22 जनवरी, 2019 को बॉन्ड्स के सार्वजनिक इश्यू जारी करेगी। इन इश्यू के माध्यम से आईआईएफएल फाईनेंस बिजनेस की वृद्धि व विस्तार के लिए 2,000 करोड़ रुपये एकत्रित करेगी। ब्रिटेन स्थित सीडीसी समूह का सहयोगप्राप्त आईआईएफएल फाईनेंस सिक्योर्ड एवं अनसिक्योर्ड रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करेगी, जिनका मूल्य 250 करोड़ रुपये होगा। ग्रीन-शू विकल्प द्वारा 1,750 करोड़ रुपये का ओवरसब्सक्रिप्शन रखा जा सकेगा, जिसके बाद कुल राशि 2,000 करोड़ रुपये की हो जाएगी।

आईआईएफएल बॉन्ड्स 120 महीनों की अवधि के लिए व्यक्तियों एवं अन्य श्रेणियों को 10.50 प्रतिशत प्रतिवर्ष का सर्वाधिक ब्याज एवं संस्थागत श्रेणी के लिए 10.35 प्रतिशत का ब्याज दे रहे हैं। इसमें मासिक और वार्षिक भुगतान का विकल्प है। पेश की जाने वाली अन्य अवधियां 39 माह एवं 60 माह हैं।

आईआईएफएल समूह के सीएफओ प्रबोध अग्रवाल ने कहा, “इस इश्यू द्वारा एकत्रित किए गए फंड्स का उपयोग ऑनवार्ड लेंडिंग, फाईनेंसिंग एवं सामान्य कॉपोर्रेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। आईआईएफएल द्वारा जारी किया गया पिछला हर बॉन्ड ओवर-सब्सक्राईब हुआ है और उसका भुगतान समय पर किया गया है।”

आईआईएफएल फाईनेंस के सीईओ सुमित बाली ने कहा, “भारत में 1,755 शाखाओं के साथ हमारी मजबूत पहुंच और बेहतरीन डाइवर्सिफाईड पोर्टफोलियो के द्वारा हम पर्याप्त सुविधाओं से वंचित जनसंख्या के विविध सेगमेंट्स की क्रेडिट की जरूरत को पूरा करने में समर्थ बने हैं। एकत्रित किए गए फंड हमें ऐसे ज्यादा क्षेत्रों में अपने काम का विस्तार करने में मदद करेंगे।”

आईआईएफएल फाईनेंस का प्रॉफिट (आफ्टर टैक्स) 30 सितंबर, 2018 को समाप्त हुई छमाही के लिए 357.2 करोड़ रुपये था। इसने 69 प्रतिवर्ष साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की। इसके लोन एस्सेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम), मुख्यत: रिटेल में 40 प्रतिशत साल-दर-साल की मजबूत वृद्धि के साथ 36,373 करोड़ रुपये हो गए। ऐसा मुख्यत: स्मॉल टिकट होम लोंस के कारण हुआ जो 30 सितंबर, 2018 के अनुसार 59 प्रतिशत साल-दर-साल बढ़े, एसएमई फाईनेंस लोन 113 प्रतिशत साल-दर-साल बढ़े, वहीं माईक्रोफाईनेंस लोन 259 प्रतिशत साल-दर-साल बढ़े।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending