Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बॉलीवुड : रचनात्मकता, नयेपन से बनाई पैठ

Published

on

Loading

 सिंहावलोकन : 2014
नई दिल्ली| वर्ष 2014 में यूं तो सालभर बिग बजट फिल्में आती रहीं, लेकिन उनके बीच ‘क्वीन’, ‘हाईवे’, ‘मेरी कॉम’ और ‘हैदर’ जैसी कम बजट की फिल्मों ने भी जबर्दस्त कमाई की। इनकी शैली, कहानी और प्रस्तुति के नयेपन ने साबित कर दिया कि दर्शकों की पसंद बदल गई है। इन्होंने साबित कर दिया कि सही से पेश करने पर दर्शक कोई भी कहानी सराहेंगे।  2014 की ऐसी ही शीर्ष 10 हिदी फिल्मों की सूची बनाई है।

1. हाईवे : दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में फिल्माई गई इस फिल्म ने 30 करोड़ रुपये कमाए। यह करीब 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी।

2. क्वीन : हास्य-ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत एक आम लेकिन प्रेरणा देने वाली लड़की की भूमिका में नजर आईं। 25 करोड़ में बनी ‘क्वीन’ ने भारत में 55 करोड़ रुपये कमाए।

3. सिटीलाइट्स : छह करोड़ से भी कम बजट में बनी हंसल मेहता निर्देशित ‘सिटीलाइट्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये बटोरे। फिल्म अपनी अनूठी कहानी और राजकुमार राव के जबर्दस्त अभिनय के लिए सराही गई।

4. किक : सलमान खान अभिनीत ‘किक’ ईद पर रिलीज हुई थी। इससे साजिद खान ने निर्देशन में कदम रखा। 100 करोड़ रुपये से अधिक के बजट वाली इस फिल्म ने करीब 211 करोड़ रुपये कमाए।

5. मर्दानी : बाल तस्करी की कहानी वाली ‘मर्दानी’ करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी, जिसमें अभिनेत्री रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आईं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये की कमाई की।

6. मेरी कॉम : करीब 50 करोड़ के बजट वाली ‘मेरी कॉम’ बॉक्सिंग चैंपियन मेरी कॉम के जीवन पर आधारित है। फिल्म में प्रियंका ने मेरी कॉम की भूमिका निभाई। फिल्म 54 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।

7. हैदर : विशाल भारद्वाज निर्देशित ‘हैदर’ 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म शेक्सपियर के नाटक ‘हैमलेट’ का फिल्मी रूप है, जिसमें शाहिद कपूर, तब्बू, के के मेनन, इरफान खान और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

8. बैंग बैंग : ‘बेसिर पैर की’, और ‘दिशाहीन’ बताए जाने के बावजूद ऋतिक रोशन अभिनीत ‘बैंग बैंग’ ने 145 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म के निर्माण पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई थी।

9. हैप्पी न्यू ईयर : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली ‘हैप्पी न्यू ईयर’ 125 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह 188 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।

10. पीके : ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान अभिनीत ‘पीके’ को लेकर जहां एक ओर वाक-युद्ध छिड़ा हुआ है, वहीं इसका मोटी कमाई करने का सिलसिला भी जारी है। 110 करोड़ के बजट वाली ‘पीके’ ने रिलीज के बाद दूसरे सप्ताह में ही 214.14 करोड़ रुपये कमाए लिए और इसकी कमाई अब भी जारी है।

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending