Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

ब्रिटजो ने पेश किया ‘मेक इन इंडिया’ मोबाइल फोन ब्रांड इव्वो

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| ग्रामीण डिजिटाइजेशन को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर ब्रिटजो ने भारत में मंगलवार को ‘इव्वो’ स्मार्ट मोबाइल फोन ब्रांड लॉन्च किया है। ब्रांड लॉन्च होते ही इव्वो ने आठ स्मार्ट 2जी फीचर फोन लॉन्च किए, जो पांच प्रोडक्ट कैटेगरी में है। कम्पनी ने बीट्ज, प्राइमो, सेल्फी, टफ और वोल्ट नाम से स्मार्टफोन लांच किए। कंपनी जल्द ही अपना पहला 4जी फीचर फोन ‘स्किपर’ लॉन्च करेगी। साथ ही दो एंड्रॉयड गो 4जी स्मार्टफोन भी लॉन्च होंगे, जो स्मार्टफोन सीरीज ‘स्टॉर्म’ के तहत आएंगे।
लॉन्च किए गए सभी प्रोडक्ट्स की कीमत 649 से 5,999 रुपए के बीच होगी। यह फोन मूलत: ग्रामीण आबादी के लिए हैं, जिसमें बहुभाषी समर्थन, फीचर फोन-बेस्ड वॉट्सएप और वाई-फाई टीथरिंग, फेशियल रिकग्निशन, शैटरप्रूफ स्मार्टफोन स्क्रीन उपलब्ध है।

प्रारंभिक प्रोडक्ट रोलआउट के तहत, तीन स्मार्ट फीचर फोन बीट्ज कैटेगरी के प्रोडक्ट्स में लॉन्च किए हैं। इसके अलावा दो फीचर फोन प्राइमो, एक-एक टफ, वोल्ट और सेल्फी कैटेगरी में लॉन्च किए गए हैं। इन सभी प्रोडक्ट्स में नवीनतम सुविधाओं का मिश्रण देखने को मिलता है, जैसे कि स्मार्ट एप्लीकेशंस, के-टाइप बॉक्स स्पीकर, शॉक-प्रूफ डिजाइन, वायरलेस एफएम, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, ऑटोमेटिक कॉल रिकॉडिर्ंग, और वन-टच म्यूजिक एक्सेस।

इसके अलावा इव्वो व्हाट्सएप और वाई-फाई टीथरिंग क्षमताओं के साथ अपना पहला 4जी फीचर फोन ‘स्किपर’ लॉन्च की योजना बना रहा है। डिजिटल एडॉप्शन और ग्राहकों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए, कंपनी ने अंग्रेजी और कई क्षेत्रीय भाषाओं जैसे हिंदी और उर्दू के लिए बहुभाषी समर्थन प्रदान किया है। यह 22 भारतीय भाषाओं को रीडेबल फॉर्मेट में भी समर्थन करता है।

लॉन्च पर कमेंट करते हुए ब्रिटजो के सीईओ और फाउंडर प्रदिप्तो गांगुली ने कहा, ब्रिटजो ने ग्रामीण उपभोक्ताओं की गंभीर समस्याओं को ध्यान में रखा है और पारंपरिक मोबाइल फोन्स के ज्यादा विकसित विकल्प का विकास करने की ओर व्यापक तौर पर कार्य किया है।हमें इव्वो को लॉन्च करने की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो कि हमारे रिसर्च और नवाचार से प्रेरित प्रस्ताव का प्रत्यक्ष परिणाम है, और हमें भरोसा है कि यह ब्रांड ग्रामीण भारत में डिजिटाइजेशन के पथप्र?दर्शक के रूप में उभरेगा।

इव्वो के ग्राहक गानों और वीडियोज के एक विशाल भंडार का आनंद लेने में सक्षम होंगे, जिसके साथ ही ब्रांड की खास 200 दिनों की रिप्लेसमेंट वॉरंटी के साथ ही 12+3 महीने की उत्पाद वॉरंटी भी मिलेगी। ब्रिटजो ने 200 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष साझेदारों, 20,000 रिटेलर्स,और 900 से ज्यादा सर्विस आउटलेट्स के साथ एक मजबूत चैनल नेटवर्क की स्थापना कर ली है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending