Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ब्रिस्बेन टेस्ट : न्यूजीलैंड पर फॉलोऑन का खतरा

Published

on

Loading

ब्रिस्बेन| गाबा क्रिकेट मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन की ओर धकेल दिया है। मेजबान टीम की पहली पारी के पहाड़ सरीखे स्कोर चार विकेट पर 556 (घोषित) के जवाब में मेहमानों ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 157 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं।

केन विलियमसन 55 और बीजे वॉटलिंग 14 रनों पर नाबाद लौटे। दोनों ने छठे विकेट के लिए अब तक 39 रनों की साझेदारी की है।

पहली पारी की तुलना में कीवी टीम अभी भी 399 रन पीछे है। आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और मिशेल जानसन ने दो-दो विकेट लिए हैं।

न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुपटिल (23), टॉम लैथम (47), रॉस टेलर (0), कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (6) और जेम्स नीशम (3) के विकेट गंवाए हैं।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (174) का विकेट गिरते ही अपनी पहली पारी घोषित कर दी। पहले दिन स्टम्प्स तक 103 रनों पर नाबाद लौटने वाले ख्वाजा ने कप्तान स्टीवन स्मिथ (48) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े।

स्मिथ पहले दिन 41 रनों पर नाबाद लौटे थे। एडम वोग्स 81 रनों पर नाबाद लौटे। वोग्स और ख्वाजा ने पांचवें विकेट के लिए 157 रनों की साझेदारी की। ख्वाजा ने 239 गेंदों का सामना कर 16 चौके और दो छक्के लगाए जबकि वोग्स ने 127 गेंदों पर 11 चौके जड़े।

पहले दिन आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने 163 और जोए बर्न्‍स ने 71 रनों की पारी खेली थी।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending