Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ब्रिस्बेन टेस्ट : विजय अर्धशतक के करीब, भारत के 1 विकेट पर 89 रन

Published

on

Loading

ब्रिस्बेन| भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा मैदान पर बुधवार को आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 89 रन बना लिए हैं। मुरली विजय 46 रनों पर नाबाद हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। विजय ने 75 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए हैं। वह 36 गेंदों पर एक चौका लगाने वाले पुजारा के साथ अब तक दूसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।

भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट गंवाया है। धवन 56 के कुल योग पर मिशेल मार्श की गेंद पर विकेट के पीछे ब्रैड हेडिन के हाथों लपके गए। उनका विकेट 14वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा। विजय और धवन ने 4.09 के औसत से रन बटोरे।

भारत ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टीम में वापसी की है, लिहाजा रिद्धिमान साहा को बाहर बैठना पड़ा। मोहम्मद समी के स्थान पर उमेश यादव अंतिम एकादश में हैं और स्पिन विभाग में कर्ण शर्मा के स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला है।

आस्ट्रेलिया भी तीन बदलावों के साथ मैदान में उतरा है। नियमित कप्तान माइकल क्लार्क के स्थान पर शान मार्श को मौका मिला है। क्लार्क की जगह स्टीवन स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। जोस हाजेलवुड पदार्पण कर रहे हैं और पीटर सिडल के स्थान पर मिशेल स्टार्क को मौका मिला है। हाजेलवुड, रायन हैरिस का स्थान लेंगे, जो चोटिल हैं।

भारत को इस मैदान पर जीत का खाता खोलना है। भारत ने इस मैदान पर अब तक पांच मैच खेले हैं लेकिन उसे एक में भी जीत नहीं मिली है। अंतिम बार दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर दिसम्बर 2003 में सामना हुआ था, जो बराबरी पर छूटा था। खास बात यह है कि इस मैदान पर आस्ट्रेलिया 1988 के बाद से अब तक नहीं हारा है।

चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है। उसने एडिलेड में भारत को 48 रनों से हराया था। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में ही खेला जाना था लेकिन टेस्ट खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की असमय मौत के कारण सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending