Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ब्लाटर-प्लाटिनी के बीच लेन-देन हितों के टकराव का मामला : फीफा

Published

on

Loading

ज्यूरिख| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा की लेखा परीक्षा एवं अनुपालन समिति के चेयरमैन डोमेनिको स्काला ने कहा है कि फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर की ओर से यूईएफए अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी को किया गया भुगतान ‘हितों के टकराव’ का मामला है। उल्लेखनीय है कि ब्लाटर और प्लाटिनी इस समय फीफा से अस्थायी तौर पर निलंबित चल रहे हैं

फीफा द्वारा हाल ही में की गई जांच के अनुसार, प्लाटिनी को ब्लाटर के सलाहकार के तौर पर काम करने के लिए 2011 में 13.5 लाख पाउंड राशि का भुगतान किया गया था।

प्लाटिनी का कहना है कि 1998 से 2002 के बीच किए गए उनके काम के लिए मौखिक अनुबंध के आधार पर उन्हें यह राशि दी गई।

समाचार पत्र ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ में मंगलवार को आई खबर के अनुसार, ब्लाटर और प्लाटिनी ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।

स्काला ने बताया कि इस भुगतान का 2002 के खाते में कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है। स्काला ने इस भुगतान को फीफा की आचार संहिता का ‘गंभीर’ उल्लंघन बताया है।

ब्लाटर 17 वर्ष के कार्यकाल के बाद पद छोड़ रहे हैं और फीफा ने मंगलवार को पुष्टि कर दी कि अगले अध्यक्ष का चुनाव 26 फरवरी, 2016 को किया जाएगा।

प्लाटिनी फीफा के अगले अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़े होने की अपनी इच्छा पर डटे हुए हैं, हालांकि फीफा ने कहा है कि वह प्लाटिनी की दावेदारी को मान्यता नहीं दे सकता, क्योंकि वह अभी प्रतिबंधित हैं।

स्काला ने कहा, “किसी भी सामान्या कारोबारी लेन-देन में लिखित अनुबंध होते हैं। दोनों ही व्यक्ति फीफा की कार्यकारी समिति के सदस्य हैं और हर साल वित्तीय विवरणों को पूरे संज्ञान में मंजूरी देते हैं जिसमें 20 लाख स्विस फ्रैंक का हेरफेर है। इसे हिसाब के साथ गड़बड़ी के तौर पर देखा जा सकता है।”

 

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी 20 मैच

Published

on

Loading

डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। पहला मैच डरबन पर तो अगले तीन मुकाबले गेकेबरहा, सेंचरियन और जोहान्सबर्ग में क्रमश: 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा तो आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहेनेसबर्ग में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेले जाएंगे।

SA vs IND टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

8 नवंबर 2024, पहला टी20: डरबन
10 नवंबर 2024, दूसरा टी20: क्वेबराह
12 नवंबर 2024, तीसरा टी20: सेंचुरियन
15 नवंबर 2024, चौथा टी20: जोहेनेसबर्ग
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने सामने हुई थीं कांट के मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीं पर ही अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। भारतीय टीम 1983 वर्ल्डकप के बाद से 2003 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था। अब देखना ये होगा कि यंग इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका और साउथ अफ्रीका की सरजमीं कितनी लकी साबित होती है।

 

Continue Reading

Trending