खेल-कूद
ब्लाटर-प्लाटिनी के बीच लेन-देन हितों के टकराव का मामला : फीफा
ज्यूरिख| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा की लेखा परीक्षा एवं अनुपालन समिति के चेयरमैन डोमेनिको स्काला ने कहा है कि फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर की ओर से यूईएफए अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी को किया गया भुगतान ‘हितों के टकराव’ का मामला है। उल्लेखनीय है कि ब्लाटर और प्लाटिनी इस समय फीफा से अस्थायी तौर पर निलंबित चल रहे हैं
फीफा द्वारा हाल ही में की गई जांच के अनुसार, प्लाटिनी को ब्लाटर के सलाहकार के तौर पर काम करने के लिए 2011 में 13.5 लाख पाउंड राशि का भुगतान किया गया था।
प्लाटिनी का कहना है कि 1998 से 2002 के बीच किए गए उनके काम के लिए मौखिक अनुबंध के आधार पर उन्हें यह राशि दी गई।
समाचार पत्र ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ में मंगलवार को आई खबर के अनुसार, ब्लाटर और प्लाटिनी ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।
स्काला ने बताया कि इस भुगतान का 2002 के खाते में कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है। स्काला ने इस भुगतान को फीफा की आचार संहिता का ‘गंभीर’ उल्लंघन बताया है।
ब्लाटर 17 वर्ष के कार्यकाल के बाद पद छोड़ रहे हैं और फीफा ने मंगलवार को पुष्टि कर दी कि अगले अध्यक्ष का चुनाव 26 फरवरी, 2016 को किया जाएगा।
प्लाटिनी फीफा के अगले अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़े होने की अपनी इच्छा पर डटे हुए हैं, हालांकि फीफा ने कहा है कि वह प्लाटिनी की दावेदारी को मान्यता नहीं दे सकता, क्योंकि वह अभी प्रतिबंधित हैं।
स्काला ने कहा, “किसी भी सामान्या कारोबारी लेन-देन में लिखित अनुबंध होते हैं। दोनों ही व्यक्ति फीफा की कार्यकारी समिति के सदस्य हैं और हर साल वित्तीय विवरणों को पूरे संज्ञान में मंजूरी देते हैं जिसमें 20 लाख स्विस फ्रैंक का हेरफेर है। इसे हिसाब के साथ गड़बड़ी के तौर पर देखा जा सकता है।”
खेल-कूद
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2008 में कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में केेल राहुल ने भी 77 रनों की अहम पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी पर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का कमबैक करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटनों पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रनो का टारगेट मिला। लेकिन चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।
-
लाइफ स्टाइल16 minutes ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका