Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

ब्लूएयर ने लांच किए दो नए एयर प्यूरिफायर

Published

on

Loading

air purifierनई दिल्ली। आजकल वातावरण में वायुजनित धूल, दूषित तत्व, धुआं, एलर्जन्स, वायरस और केमिकल्स ट्रैपिंग की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में हवा को शुद्ध करने के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी ब्लूएयर ने गुरुवार को भारतीय बाजार में में दो नए एयर प्यूरीफायर लांच किए हैं। लांच किए गए प्यूरीफायर में ब्लूएयर ब्लू की कीमत 22,990 रुपये और ब्लूएयर न्यू स्मार्ट क्लासिक की कीमत 55,000 रुपये रखी गई है। ब्लूएयर के निदेशक (दक्षिण एशिया क्षेत्र) गिरीश बापट ने बताया, “हमारा मिशन भारतीय महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को घर या भवन के अंदर सुरक्षित हवा उपलब्ध कराना है और बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से स्वास्थ्य चुनौतियों से सुरक्षित करना है।”

गिरीश ने बताया, “भारत के तेजी से उभरते एयर प्यूरिफायर मार्केट में ब्लूएयर प्रीमियम सेगमेंट में ब्रांड लीडर रहा है। हमारे नए ब्लू एयर प्यूरिफायर के लांच ने अधिक से अधिक लोगों को घर पर साफ हवा में सांस लेने का अवसर प्रदान किया है।” ब्यूएयर ने अपने नए एयर प्यूरिफायर को और भी बेहतर बनाया है। इसके यूजर इंटरफेस, हवा को फिल्टर करने की क्षमता और लुक में सुधार किया गया है। यह बिल्ट इन क्लीन एयर इंटेलीजेंस तकनीक से लैस है, जो कमरे के अंदर की हवा का प्रदूषक भांपकर उसके अनुरूप काम करती है।

नई पीढ़ी के प्यूरिफायर के ये मॉडल 20 फीसदी अधिक हवा साफ करते हैं, साथ ही ये पुराने मॉडल की अपेक्षा अधिक तेजी से काम करते हैं। साथ ही इससे निकलने वाली शोर को भी कम किया गया है। इसकी फैन तकनीक में सुधार किया गया है, जिससे यह कम बिजली की खपत करती है। ब्लूएयर ने प्यूरिफायर्स के लिए दिल्ली और मुंबई में कंपनी के खुदरा कारोबार के विस्तार की घोषणा भी की, जिसका आने वाले महीनों में देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी विस्तार किया जाएगा।

Continue Reading

नेशनल

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला

Published

on

By

Loading

हैदराबाद। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप स्विगी को ग्राहक के साथ मनमानी करना भारी पड़ गया। कंपनी की इस मनमानी पर एक कोर्ट ने स्विगी पर तगड़ा जुर्माना ठोक दिया। हैदराबाद के निवासी एम्माडी सुरेश बाबू की शिकायत पर उपभोक्ता आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। बाबू ने आरोप लगाया था कि स्विगी ने उनके स्विगी वन मेंबरशिप के लाभों का उल्लंघन किया और डिलीवरी Food Delivery की दूरी को जानबूझकर बढ़ाकर उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला

क्या है पूरा मामला ?

सुरेश बाबू ने 1 नवंबर, 2023 को स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। सुरेश के लोकेशन और रेस्टॉरेंट की दूरी 9.7 किमी थी, जिसे स्विगी ने बढ़ाकर 14 किमी कर दिया था। दूरी में बढ़ोतरी की वजह से सुरेश को स्विगी का मेंबरशिप होने के बावजूद 103 रुपये का डिलीवरी चार्ज देना पड़ा। सुरेश ने आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्विगी वन मेंबरशिप के तहत कंपनी 10 किमी तक की रेंज में फ्री डिलीवरी करने का वादा किया था।कोर्ट ने बाबू द्वारा दिए गए गूगल मैप के स्क्रीनशॉट्स और बाकी सबूतों की समीक्षा की और पाया कि दूरी में काफी बढ़ोतरी की गई है।

कोर्ट ने स्विगी को अनुचित व्यापार व्यवहार का दोषी पाया और कंपनी को आदेश दिया कि वे सुरेश बाबू को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 350.48 रुपये के खाने का रिफंड, डिलीवरी के 103 रुपये, मानसिक परेशानी और असुविधा के लिए 5000 रुपये, मुकदमे की लागत के लिए 5000 रुपए समेत कुल 35,453 रुपये का भुगतान करे।

Continue Reading

Trending