IANS News
‘भगवा आतंक’ शब्द का कभी प्रयोग नहीं किया : शिवराज पाटील
लातूर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| हैदराबाद की एक अदालत द्वारा 2007 के मक्का मस्जिद बम धमाका मामले में पांच आरोपियों बरी किए जाने के बाद पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटील ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कभी भी ‘भगवा आतंक’ शब्द का प्रयोग नहीं किया।
संवाददाताओं से बातचीत में पाटील (73) ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या आरोपपत्र में ‘भगवा या हिंदू आतंक’ का जिक्र किया गया है।
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार के दौरान मई 2004 से नवंबर 2008 तक गृहमंत्री रहे पाटील ने पलटवार करते हुए कहा, क्या मैंने कभी इसका प्रयोग किया? यह आतंकवाद का मामला है। क्या अदालत के आरोप पत्र में ये शब्द (भगवा या हिंदू) हैं?
पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा इस आशय के दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, आपको यह सवाल उन लोगों से पूछना चाहिए जिन्होंने ऐसा कहा है।
यह कहने पर कि यह सभी नेता उनकी कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं, पाटील ने जवाब में सवाल पूछा, क्या कांग्रेस ने कभी इस आशय का कोई प्रस्ताव पास किया था?
इससे पहले हैदराबाद के नामपल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अदालत ने ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में 18 मई 2007 को हुए बम धमाके के मामले में आरोपी आठ हिंदू कार्यकर्ताओं में से पांच को आरोपमुक्त करार दे दिया। उस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक जख्मी हो गए थे।
अदालत ने हिंदू दक्षिणपंथी गुट अभिनव भारत के सदस्य नबकुमार सरकार ऊर्फ स्वामी असीमानंद, देवेंद्र गुप्ता, लोकेश शर्मा, भारत मोहनलाल रतेश्वर ऊर्फ भरत भाई और राजेंद्र चौधरी को उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने के आधार पर बरी कर दिया।
बाकी तीन आरोपियों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक सुनील जोशी की मामले की जांच के दौरान ही हत्या हो गई थी।
दो अन्य आरोपी संदीप वी. डांगे और रामचंद्र कलसांगरा, दोनों आरएसएस के कार्यकर्ता हैं और वे जांच से बचने के लिए छिपे हुए हैं। ये दोनों महाराष्ट्र में आतंक के कुछ अन्य मामलों में भी वांछित हैं।
अदालत का फैसला आने के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर भगवा आतंक शब्द गढ़कर हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया और इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एक ही थाली में खाकर लूट-खसोट करते हैं कांग्रेस, कम्युनिस्ट, झामुमो व राजद वालेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा